Search

कोडरमा: इंटेक वेल की चेन कुपी मशीन ले भागे चोर

Koderma: चोरों ने इंटेक वेल में बने चेन कुपी मशीन की चोरी कर ली. घटना जयनगर प्रखंड अंतर्गत सतडीहा पंचायत की है. नदी घाट के किनारे सतडीहा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के तहत बने इंटेक वेल में चोरों ने वजन उठाने वाले चेन कुपी मशीन चुरा ली. सतडीहा पंचायत ग्रामीण जलापूर्ति में कार्यरत एक युवक ने बताया कि जब मैं पानी चालू करने के लिए शाम चार बजे वहां पहुंचा तो देखा कि खिड़की टूटी हुई है. वजन उठाने वाली चेन कुपी मशीन वहां से गायब है. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से चोरी होने की सूचना जयनगर थाना को दिया गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले चोरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
इसे भी पढ़ें - रांची:">https://lagatar.in/ranchi-youth-carrying-doda-for-smuggling-arrested/">रांची:

तस्करी के लिए डोडा ले जा रहे युवक गिरफ्तार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp