Hazaribagh: चौपराण के सिंघरावां से गुरुवार की रात एक ब्रेजा कार अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. जानकरी के अनुसार मुकेश मधेसिया के भाई अजय कुमार ने बताया कि रात में कार घर के बाहर खड़ी थी. जानकरी के अनुसार मुकेश मधेसिया के पिताजी कार से गया बिहार गए थे और 12 बजे अपना घर सिंघरावां लौट कर वाहन लॉक करवा कर सो गए. सुबह उठने के बाद देखा कि घर के सामने खड़ी कार गायब है. बताया कि कार का आसपास तलाश करने पर कुछ पता नहीं चला. वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरों ने कार का आगे का शीशा तोड़कर लैपटॉप लगा कार चालू कर और जीपीएस सिस्टम निकालकर फेंक दिया होगा. वाहन मालिक ने थाने में आवेदन देकर कार खोजने की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें – शेखर कुशवाहा से तीन दिनों तक ED करेगी पूछताछ, कोर्ट ने दी अनुमति
Login
0 आपके विचार...
Oldest
यह खबर आपको कैसी लगी, हमें बताएं...
0 आपके विचार...