प्रधानाध्यापक ने थाने में दिया आवेदन
विद्यालय के प्रधानाध्यापक लालजी यादव ने गोमिया थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. सूचना मिलने के बाद गोमिया थाना प्रभारी आषीश खाखा और जेएसआई अनुज प्रसाद मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. मौके पर विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष जगदीश स्वर्णकार, सचिव प्रमोद स्वर्णकार, सदस्य भोला यादव, राजेन्द्र प्रसाद, रोहित यादव और जितेंद्र अग्रवाल भी मौजूद थे. प्रधानाध्यापक यादव ने बताया कि सुबह जब विद्यालय आये तो शौचालय का दरवाजा खुला पाया, जबकि कार्यालय का दरवाजा अंदर से बंद था. इसे भी पढ़ें- घूस">https://lagatar.in/in-the-case-of-taking-bribe-the-ssp-has-given-line-to-circle-inspector-mohan-pandey/">घूसलेने के मामले में SSP ने सर्किल इंस्पेक्टर मोहन पांडेय को किया लाइन हाजिर
कंप्यूटरऔर यूपीएस गायब थे
पुलिस की उपस्थिति में दरवाजा खोलने पर पाया कि पूरे कार्यालय का कागजात बिखरा पड़ा है. विद्यालय का एक कंप्यूटर, इनवर्टर, बैटरी, चार्जर, यूपीएस और विद्यालय के अन्य जरुरी कागजात गायब थे. उन्होंने विद्यालय से लगभग एक लाख रुपये से ऊपर की सामग्री की चोरी की बात कही. चोरी की घटना पर प्रबंध समिति अध्यक्ष व सचिव ने घटना की निंदा की. उन्होंने कहा कि विद्या के मंदिर में इस तरह की घटना को अंजाम देना ठीक नहीं है. इसकी जितनी भी निंदा की जाय कम है. उन्होंने गोमिया पुलिस से घटना को अंजाम देने वाले अपराधकर्मियों को शीघ्र गिरफ्तार कर चोरी गई सामान बरामद करने की मांग की. इसे भी पढ़ें- चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-cataract-operation-of-22-people-took-place-in-the-camp-organized-in-the-city-council-office/">चक्रधरपुर: नगर परिषद कार्यालय में आयोजित शिविर में 22 लोगों का हुआ मोतियाबिंद ऑपरेशन [wpse_comments_template]
Leave a Comment