Search

बंद आवास की खिड़की तोड़कर चोरो ने की हजारों की चोरी

बोकारो : सेक्टर 12 ई के आवास संख्या 2105 से हजारों की संपत्त संपत्ति चोरी हो गई. गृहस्वामी शोएब खां ने बताया कि वे बेरमो में ठीकेदारी का काम करते हैं . वे  घर बंद कर परिवार समेत बाहर गए थे. जब वापस लौटे, तो देखा कि घर में सामान बिखरा पड़ा है.  चोर बालकनी के सहारे खिड़की को तोड़कर घर में प्रवेश किए थे. घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी.. गृहस्वामी के मुताबिक 50 हजार से अधिक मूल्य के सामानों की चोरी हुई है. यह भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-launched-public-awareness-campaign-shouting-slogans/">कांग्रेस

ने चलाया जन जागरण अभियान, की नारेबाजी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp