Search

झुमरीतिलैया में शौचालय से हजारों रुपये के सामान चोरी कर ले गये चोर

ओवरब्रिज के नीचे है शौचालय

Koderma: कोरोना काल में चोर शौचालय को भी निशाना बना रहे हैं. चोरों ने जिले के झुमरीतिलैया नगर परिषद क्षेत्र में सोमवार की रात चोरी की घटना को अंजाम दिया. घटना नगर परिषट क्षेत्र के वार्ड संख्या 10 राजगढ़िया मोड़ स्थित ओवरब्रिज की है. यहां ब्रिज के नीचे विधायक निधि से निर्मित सामुदायिक शौचालय में चोरों ने चोरी की.

इनवर्टर की बैटरी ले गये चोर

सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर अजय झा ने कहा कि मंगलवार की सुबह करीब 4 बजे जब शौचालय का ताला खोलने पहुंचे तो देखा कि शौचालय के ग्रिल में लगा ताला टूटा हुआ है. अंदर जाने पर मोटर, इनवर्टर की बैटरी और दो पंखे गायब थे. नवंबर 2017 में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव के निधि से यह सामुदायिक शौचालय बना था.

केयरटेकर ने कहा कि इसका लाभ यहां आने वाले सैकड़ों लोगों को मिलता है. मोटर की चोरी हो जाने से शौचालय में पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में पानी की व्यवस्था नहीं होने तक शौचालय के संचालन में परेशानी होगी. कहा कि घटना की मौखिक सूचना तिलैया पुलिस और नगर परिषद कोडरमा को दी गई है. बताया कि चोर करीब 35 हज़ार रुपये के सामान ले गए. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp