छप्पर तोड़कर की चोरी
Dumka: लॉकडाउन के दौरान चोरी की घटनाएं भी बढ़ रही हैं. दुमका शहर में चोरों ने इस बार मोबाइल दुकान को निशाना बनाया. बताया जाता है कि चोरों ने सबसे अधिक मोबाइल बेचने वाले दुकान गीत इलेक्ट्रॉनिक में चोरी की घटना को अंजाम दिया. यहां लगभग एक लाख की चोरी की. चोरों ने दुकान का छप्पर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/ranchi-truck-collides-in-bolero-12-year-old-child-dies/83093/">रांची
: बोलेरो में ट्रक ने मारी टक्कर, 12 वर्षीय बच्चे की मौत
देखें वीडियो-
दुकान मालिक जितेश चौरसिया ने बताया कि सुबह दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान का सामान बिखरा है. पहले तो लगा कि रात में आंधी की वजह से दुकान की हालत बिगड़ी है. लेकिन पूरी जांच की तो देखा की पैसे नहीं हैं. गल्ला बाहर निकला हुआ है. दुकान का छत कटा हुआ है. तब लगा कि चोरी हो गयी है. इसके बाद उन्होंने जल्द ही चोरी की सूचना नगर थाना को दी. इस मामले में पुलिस जांच में जुट गई है.
इसे भी पढ़ें- रांची">https://lagatar.in/raunak-started-returning-to-ranchi-airport-after-20-days-the-movement-of-passengers-reached-beyond-two-thousand/83181/">रांची
एयरपोर्ट पर लौटने लगी रौनक , 20 दिन बाद यात्रियों की आवाजाही दो हजार के पार पहुंची
[wpse_comments_template]
Leave a Comment