Nirsa : मैथन ओपी अंतर्गत मेढा पंचायत मे लगातार चार दिनो से अपराधियो ने हुडदंग मचा कर रखा है. चार दिनों मे चार अलग अलग घटना को अंजाम देकर पुलिस को अपराधियो ने चुनौती दे दी है. मेढा कांटा के समीप सोमवार की रात विवाह समारोह में अपने गांव गये जितेन्द्र सिंह के घर के मुख्य दरवाजे का ताला तोड घर में घुसे और सामान ले गये. यह बताना मुश्किल है कि कितने का समान ले गये. वहीं और दो घरों को निशाना बनाते हुए चोरों ने ताला तोडा, मगर लोगों के जग जाने पर भाग खड़े हुए. इस संबध में गृह स्वामियों ने अबतक लिखित शिकायत नहीं की है. वह बिहार स्थित अपने गांव गये हुए हैं. चार दिन में अपराधियो ने चार अपराध को अंजाम दिया. शुक्रवार की रात में चोरों ने बरमुरी ओसीपी की श्रमिक कॉलोनी में तीन ट्रांसफॉर्मर को गंभीर अवस्था में क्षतिग्रस्त किया, स्थानीय लोगों की सक्रियता से ट्रांसफॉर्मर नहीं ले जा सके. शनिवार को दिनदहाड़े प्रबंधन पर हमला कर डोजर का वेली गार्ड लेकर अपराधी भाग गए. काफी मशक्कत के बाद अपराधी के ठिकाने से वेली गार्ड बरामद किया गया. यह घटना बरमुरी ओसीपी की थी. रविवार को दिनदहाडे अपराधी कालीचरण बाउरी लोहे की पार्टस बरमुरी ओसीपी से लेकर जा रहे थे, श्रमिकों ने पकडा और प्रबंधन ने मैथन पुलिस को सुपुर्द कर दिया. मेढा पुराना कांटा के समीप रविवार की रात चोरों ने तीन घरों को निशाना बनाया. सभी गृह स्वामी शादी समारोह में गये थे. यह भी पढ़ें : सिंदरी">https://lagatar.in/sindri-7-tonnes-of-coal-including-407-vehicles-seized-smugglers-absconding/">सिंदरी
: 407 वाहन सहित 7 टन कोयला जब्त, तस्कर फरार [wpse_comments_template]
मैथन में चोरों ने तीन घरों को बनाया निशाना

Leave a Comment