कोविड व मेडिकल जांच के बाद भेजा गया जेल
Tisri (Giridih) : तिसरी पुलिस ने प्रतिबंधित पशु के हत्या के आरोपी भुराई निवासी गुलजार अंसारी को गिरफ्तार करने के बाद कोविड व मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि कुछ माह पूर्व तिसरी थाना क्षेत्र के भुराई- दुगुडीह जंगल में प्रतिबंधित पशु की हत्या का आरोपी है. तब छापेमारी के दौरान तिसरी पुलिस ने प्रतिबंधित मांस को बरामद किया था. हालांकि तब सभी आरोपी मौके से भाग गए थे. मामले में पुलिस ने नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था. सभी आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे. छापेमारी टीम में तिसरी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार के अलावा थाना के अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : मौत से पहले रातभर रेलवे ब्रिज के नीचे रुके थे प्रेमी-प्रेमिका
[wpse_comments_template]