Lucknow: यूपी में तीसरे चरण की वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्वक मतदान संपन्न कराया गया. इस दौरान मतदाता कोविड प्रोटोकॉल का पालन कर कतार में लगकर बारी-बारी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस बीच शाम पांच बजे तक 57.58 फीसदी वोटिंग हुई है. इसे भी पढ़ें- यूक्रेन">https://lagatar.in/embassy-advisory-issued-for-indian-students-living-in-ukraine-asked-to-leave-the-country-soon/">यूक्रेन
में रह रहे भारतीय छात्रों के लिए दूतावास की एडवाइजरी जारी, जल्द देश छोड़ने को कहा तीसरे चरण के मतदान के दौरान बड़ी संख्या में वोटर्स निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग किया. तीसरे चरण की वोटिंग (Third Phase Voting) के दौरान युवाओं के साथ ही बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया. शाम पांच बजे तक 57.58 फीसदी वोटिंग हुई. तीसरे चरण के अंतर्गत 16 जिलों मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. 59 विधानसभा सीटों पर कुल 627 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. झांसी में 62.80 फीसदी वोटिंग हुई. हथरस में 62.91 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसे भी पढ़ें- बिहारः">https://lagatar.in/bihar-congresss-challenge-to-rjd-tejashwi-will-not-be-able-to-become-chief-minister-in-2025-lagatar/">बिहारः
कांग्रेस की RJD को चुनौती, नहीं बदला भाव तो 2025 में तेजस्वी नहीं बन सकेंगे मुख्यमंत्री [wpse_comments_template]
यूपी में तीसरे चरण का चुनावः 57.58 फीसदी हुई वोटिंग, 627 प्रत्याशियों की किस्मत EVM में कैद

Leave a Comment