Islamabad : पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में सोमवार को इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया है. उस पर 31 मार्च को वोटिंग होगी. इमरान खान सरकार के खिलाफ पेश प्रस्ताव को 161 सांसदों ने समर्थन किया है. पाकिस्तान में चर्चा है कि पीएम इमरान खान की सरकार बचाने के लिए काले जादू का सहारा लिया जा रहा है. विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ के अनुसार इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रही हैं. जिंदा मुर्गे जलाये जा रहे हैं. पाकिस्तान में यह भी चर्चा है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं, जिनके दम पर वह सरकार बचा सकती है. 372 सदस्यों वाली पाक नेशनल असेंबली में सत्तारूढ़ पीटीआई के 155 सदस्य हैं.बहुमत के लिए इमरान खान को 172 सांसदों का समर्थन चाहिए. उनके कई विधायक बागी हो चुके हैं और गठबंधन के तीन प्रमुख दल भी भड़क गये हैं. ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने की संभावना कम है. यदि यह प्रस्ताव पारित हो गया तो करीब चार साल पुरानी सरकार गिर जायेगी.
इसे भी पढ़ें : चंडीगढ़">https://lagatar.in/central-employees-rules-apply-to-chandigarh-employees-aam-aadmi-party-furious-at-amit-shah/">चंडीगढ़
के कर्मचारियों पर केंद्रीय कर्मचारियों के नियम लागू,आम आदमी पार्टी अमित शाह पर भड़की इमरान के घर में जलाया जा रहा मांस !
शहबाज शरीफ ने दावा किया है कि पीएम इमरान खान के घर में कई टन मांस जलाया जा रहा है. क्रिकेटर से पीएम बने इमरान खान से शादी के बाद से बुशरा बीबी चर्चित रहीं हैं. उन पर काला जादू करने के आरोप पहले भी लगे हैं. कहा जाता है कि बुशरा को सपना आया था कि यदि इमरान खान की शादी उसके घर में हो जाये तो वह प्रधानमंत्री बन सकते हैं! इस सपने के बाद बुशरा ने अपनी छोटी बहन से इमरान के निकाह की कोशिश की, इसमें विफल रहने पर वह खुद पहले पति को तलाक देकर इमरान से शादी के लिए तैयार हो गयी. बुशरा ने 18 फरवरी 2018 को इमरान खान से शादी की थी. वह उनकी तीसरी बीबी है. पहली दो पत्नियों को वह तलाक दे चुके हैं. तब इमरान 66 वर्ष के तो बुशरा 44 साल की थी. यानी वह इमरान खान से 22 साल छोटी है. इमरान का परिचय बुशरा की बहन मरियम रियाज वट्टू के माध्यम से हुआ था. वह इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ की सदस्य है.
इसे भी पढ़ें : बंगाल">https://lagatar.in/bengal-tmc-mla-openly-threatened-about-asansol-by-election-bjps-fanatical-voters-should-not-go-to-vote-otherwise/">बंगाल
: आसनसोल उपचुनाव को लेकर टीएमसी विधायक ने खुलेआम धमकी दी, भाजपा के कट्टर वोटर वोट देने ना जायें…नहीं तो… जिन्नों को खिलाती है पका मांस?
पाक मीडिया रिपोर्ट में कुछ लोगों के हवाले से कहा गया है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं. उनके जरिए वह काला जादू कर अपनी इच्छापूर्ति कराती है. इन जिन्नों को वह पका हुआ मांस खिलाती है. बुशरा का इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई पर खासा प्रभाव है. यह भी कहा जाता है कि पीटीआई में उसने अपना एक अलग गुट बना लिया है. वह अक्सर बुर्के में रहती है. उसे `गॉडमदर` का दर्जा दिया है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment