Search

पिस्का मोड़ पर SIRD ऑफिस के पास खड़ा है हादसे को बुलावा देता यह सूखा पेड़

Ranchi : रांची के पिस्का मोड़ पर स्थित SIRD कार्यालय के पास मुख्य सड़क के किनारे एक सूखा और जर्जर पेड़ हादसे को न्योता दे रहा है. यह पेड़ वर्षों से इसी स्थिति में खड़ा है और कभी भी टूटकर गिर सकता है. यह स्थान भीड़भाड़ वाला है और यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही लगी रहती है, ऐसे में यह पेड़ किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/t1.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/04/Tree.jpg"

alt="पिस्का मोड़ पर SIRD के ऑफिस के पास खड़ा है हादसे को बुलावा देता यह सूखा पेड़" width="600" height="400" /> इस पेड़ के आसपास सड़क किनारे सब्जी विक्रेता और अन्य दुकानदार अपनी दुकानें लगाते हैं. उनका कहना है कि वे मजबूरी में यहां कारोबार कर रहे हैं, लेकिन इस बात का डर हमेशा बना रहता है कि कब यह पेड़ गिर जाये. स्थानीय लोगों के अनुसार, इस पेड़ के पास कई बिजली के तार भी हैं, और अगर यह गिरता है तो तार भी टूट सकते हैं, जिससे बड़ा खतरा पैदा हो सकता है.   हैरानी की बात यह है कि इस गंभीर खतरे के बावजूद वन विभाग और नगर निगम ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.  इस इलाके में कुल तीन पेड़ हैं, जिनमें से दो OTC ग्राउंड में हैं. इस ग्राउंड में दिनभर लोग आते-जाते रहते हैं और बच्चे खेलते हैं. यदि इन पेड़ों को जल्द नहीं हटाया गया, तो किसी भी दिन गंभीर दुर्घटना हो सकती है.

प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

स्थानीय लोगों ने कई बार इस पेड़ को हटाने की मांग की है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि वन विभाग और नगर निगम जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाते हैं, तो किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदारी किसकी होगी? प्रशासन को चाहिए कि इस मामले पर संज्ञान लेते हुए तुरंत इस सूखे पेड़ को हटाने की प्रक्रिया शुरू करे, ताकि किसी अनहोनी से पहले इस खतरे को टाला जा सके. इसे भी पढ़ें : EXCLUSIVE:">https://lagatar.in/officials-received-jewelry-iphones-and-macbooks-as-gifts-from-the-money-from-the-drinking-water-scam/">EXCLUSIVE:

पेयजल घोटाले की रकम से अफसरों ने उपहार के रूप में लिये जेवर, आइफोन और मैकबुक 
   

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp