Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि लंबे समय के बाद, झारखंड के पास अपनी सरकार चुनने और राज्य के भविष्य को संवारने का एक और मौका आया है. यह मौका केवल एक नई सरकार बनाने का नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार, युवाओं की हताशा और असमानता को खत्म कर एक जवाबदेह और जिम्मेदार सरकार चुनने का है. यह चुनाव सिर्फ इस बात का निर्णय नहीं करेगा कि सत्ता में कौन बैठेगा. यह चुनाव झारखंड के भविष्य की दिशा तय करेगा. यह चुनाव तय करेगा कि झारखंड अपनी जल, जंगल, जमीन, रोटी, माटी और बेटी की रक्षा करेगा या फिर उन्हें बाहरी घुसपैठियों और भ्रष्ट तंत्र के हवाले कर देगा.
मैं आपसे एक वादा लेना चाहता हूं
कहा कि मैं आपसे एक वादा लेना चाहता हूं. यह वादा राजनीतिक नहीं है, बल्कि झारखंड की अस्मिता, सम्मान और संसाधनों को बचाने का है. हमारे आदरणीय नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी कहते थे कि सरकारें आएंगी, जाएंगी, पार्टियां बनेंगी, बिगड़ेंगी मगर ये देश रहना चाहिए. उसी भावना से मैं आपसे आग्रह करता हूं कि आप जब अपने मताधिकार का प्रयोग करें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका चुना हुआ प्रतिनिधि आपके संसाधनों, सम्मान और भविष्य के साथ समझौता न करें.
युवाओं से किया आग्रह
बाबूलाल ने युवाओं से आग्रह करते हुए कहा कि जब आप वोट डालने जाएं, तो यह याद रखें कि आपके अधिकारों की मांग करने पर कैसे आपको दमन का सामना करना पड़ा. यह चुनाव एक संदेश देने का अवसर है- हम अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे और उन्हें बचाएंगे. झारखंड के प्रत्येक नागरिक से मेरी विनम्र अपील है कि लोकतंत्र के इस पावन पर्व में अपने सबसे बड़े अधिकार-मताधिकार, का प्रयोग करें. इस सरकार को उखाड़ फेकें जिसने आपके सपनों और आकांक्षाओं के साथ विश्वासघात किया. भारतीय जनता पार्टी को एक बार फिर से झारखंड को विकास, प्रगति और उन्नति के रास्ते पर ले जाने का अवसर दें. आपका यह एक निर्णय झारखंड का भविष्य संवार सकता है.
इसे भी पढ़ें – भाजपा ने कहा, राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पाखंड की मास्टरक्लास, अपने ट्रैक रिकॉर्ड को याद करें
Leave a Reply