Search

यह हस्त पुस्तिका शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा : पलामू DC

Medininagar (Palamu): पलामू समाहरणालय में शुक्रवार को विमोचन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उपायुक्त शशि रंजन ने पलामू जिले के जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका-2021 का विमोचन किया. कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज भी उपस्थित थीं. इस हस्त पुस्तिका का संकलन एवं प्रकाशन जिला सांख्यिकी विभाग पलामू द्वारा किया गया है. DC शशि रंजन ने कहा कि जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका के संकलन एवं प्रकाशन में सभी विभागों के आंकड़ों को संकलित करने की कोशिश की गई है. इसमें जिला स्तर के साथ-साथ प्रखंड स्तर के आंकड़ों का भी संकलन किया गया है. पलामू के इतिहास एवं देश की आजादी की लड़ाई में पलामू के अविस्मरणीय योगदान की भी चर्चा की गई है. उन्होंने कहा कि झारखंड राज्य एवं जिले के सर्वांगीण विकास के लिए योजनाओं के निर्माण एवं क्रियान्वयन में विभिन्न विभागों एवं सरकारी एजेंसियों को प्रमाणिक आंकड़ों की आवश्यकता होती है. यह हस्त पुस्तिका योजनाकारों और शोधार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. इसे भी पढ़ें-   चाकुलिया">https://lagatar.in/47-patients-will-undergo-cataract-operation-in-eye-checkup-camp-in-chakulia/">चाकुलिया

में नेत्र जांच शिविर में 47 मरीजों का होगा मोतियाबिंद का ऑपरेशन        
उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि विकास योजनाओं के निर्माण में प्रमाणिक एवं वास्तविक आंकड़ों की आवश्यकता होती है. जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका का संकलन एवं प्रकाशन इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि योजना निर्माण एवं क्रियान्वयन में हस्त पुस्तिका के आंकड़ों का समुचित उपयोग हो. प्रभारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी रमन कुमार ने कहा कि जिला सांख्यिकी हस्त पुस्तिका-2021 दूसरा प्रकाशन है. इस पुस्तिका में विभिन्न विभागों से प्राप्त आंकड़ों एवं सूचनाओं को संग्रह किया गया है. उन्होंने इसके लिए कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों के योगदान की सराहना की. इसे भी पढ़ें-  फारूक">https://lagatar.in/farooq-abdullah-said-in-modis-india-being-a-muslim-is-a-crime-government-is-making-india-communal/">फारूक

अब्दुल्ला ने कहा, मोदी के भारत में मुस्लिम होना गुनाह! सरकार भारत को सांप्रदायिक बना रही
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp