Search

यह सबको जोड़ने वाला बजटः हेमंत सोरेन

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा में बजट पारित होने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि यह सबको जोड़ने वाला बजट है. उन्होंने कहा कि जनता पर बिना किसी आर्थिक बोझ डाले एक संतुलित बजट पेश किया गया है. सोरेन ने कहा कि हर क्षेत्र में विकास के लिए राशि का प्रावधान किया गया है और कोई भी क्षेत्र इससे अछूता नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में विकास की गति को बनाए रखा गया है और खर्च भी आगे बढ़ाया गया है. लेकिन किसी नागरिक पर कोई बोझ नहीं डाला गया है. इसे भी पढ़ें -CM">https://lagatar.in/cm-stalin-urges-people-of-tamil-nadu-to-have-children-immediately-warns-that-lok-sabha-seats-will-decrease-due-to-delimitation/">CM

स्टालिन का तमिलनाडु के लोगों से तुरंत बच्चे पैदा करने का आग्रह, चेताया, परिसीमन में घट जायेंगी लोकसभा सीटें

सीएम ने क्या कहा

- झारखंड के विकास के लिए संतुलित बजट पेश किया गया है. - सभी क्षेत्रों में विकास के लिए राशि का प्रावधान किया गया है. - पिछली सरकार की विकास गति को बनाए रखा गया है. - किसी नागरिक पर कोई आर्थिक बोझ नहीं डाला गया है. - झारखंड अपनी वित्तीय व्यवस्थाओं को मजबूती प्रदान कर रहा है. - राज्य देश में अपनी वित्तीय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में चौथे स्थान पर है. इसे भी पढ़ें -JPSC">https://lagatar.in/jpsc-appointment-scam-high-court-stays-coercive-action-against-the-accused/">JPSC

नियुक्ति घोटाला : आरोपियों के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp