Latehar: झारखंड विधानसभा का चुनाव सिर्फ विधायक चुनने और सरकार बनाने का चुनाव नहीं है, बल्कि 5 सालों तक हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झामुमो एवं कांग्रेस की सरकार के द्वारा आम झारखंड वासियों की भावनाओं के साथ किए गए खिलवाड़ का बदला लेने और बदलाव का चुनाव है. उक्त बातें लातेहार विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने भाजपा के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि लातेहार विधानसभा क्षेत्र के जनता के आशीर्वाद से दो बार विधायक बनकर क्षेत्र की सेवा का अवसर मिला तो हमने अपनी पूरी क्षमता से क्षेत्र के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी.
राम ने कहा कि लातेहार में डिग्री कॉलेज, जमीन संबंधी विवाद के निपटारे के लिए मिनी सर्वे समेत सड़क, बिजली, पानी एवं बुनियादि सुविधाओं को बढ़ाने के मामले में कोई कसर नहीं छोड़ा था. लेकिन झामुमो की सरकार बनते ही लातेहार विधानसभा क्षेत्र के समस्याओ को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. यदि जनता का आशीर्वाद मिलता है, तो मैं प्राथमिकता के आधार पर अधूरे कार्यों को पूरा करूंगा. इससे पूर्व भाजपा के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन भाजपा प्रत्यासी सह पूर्व विधायक प्रकाश राम, लातेहार विधानसभा प्रभारी अभिनाश वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष लाल कौशल नाथ शहदेव ने वैदिक मन्त्रोंचार के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया.
राज्य में भाजपा की सरकार बन रही हैः अभिनाश
अभिनाश वर्मा ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बन रही है. जिसमे लातेहार विधानसभा में हम लोग सबसे अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे. जहां अभी अन्य दल के लोग दीपावली के अवसर पर आराम फरमा रहे हैं. वहीं भारतीय जनता पार्टी के लोग इस क्षेत्र की जनता के साथ मिलकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है. मौके पर कई दलों के कार्यकर्ताओं को भाजपा प्रत्याशी प्रकाश राम ने माला पहनाकर भाजपा में शामिल करवाया. मौके पर जिला महामंत्री अमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष लक्षमण कुशवाहा, संजीव सिन्हा, बीरेंद्र यादव, शैलेश सिंह, प्रेम गुप्ता, बीरेंद्र गुप्ता, प्रेम साव, अर्जुन साव, रंजीत साव, कृष्णा यादव, कुलदीप यादव, अरुण केशरी, अमित पासवान, संतोष यादव, उपेंद्र रंगीला, मुकेश पांडे, गंगेश्वर यादव,रामकुमार गुप्ता, सूरज शाह, दिनेश साव समेत कई लोग उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी ने नया वीडियो शेयर किया, पेंटर और कुम्हारों की परेशानियों का जिक्र किया
Leave a Reply