Latehar: नेतरहाट के टुटुआपानी में झामुमो जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव की अध्यक्षता मे सभा का आयोजन हुआ. इसमें काफी संख्या में लोग पहुंचे. उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज को पुनः अधिसूचित नहीं करने के निर्णय का स्वागत किया. साथ ही सीएम का आभार प्रकट किया. बता दें कि इसी स्थल पर प्रतिवर्ष नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज निर्माण के विरोध में दो दिवसीय विरोध प्रदर्शन किया जाता था. शाहदेव ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस साहसिक फैसले से तीस वर्षों के संघर्ष पर विराम लग गया है. उन्होने कहा कि इस निर्णय से लातेहार व गुमला जिले के 274 गांवों के ग्रामीणों को विस्थापन के दंश से मुक्ति मिली है. गुमला विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक व जनहित में लिया गया फैसला है. जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे ने कहा कि इस निर्णय से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों में आशा की नयी संचार का उदय हुआ है. इसे भी पढ़ें- हर">https://lagatar.in/pm-modi-said-in-har-ghar-jal-utsav-program-10-crore-rural-families-of-the-country-have-joined-the-facility-of-clean-water/">हर
घर जल उत्सव कार्यक्रम में बोले PM मोदी, देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं मौके पर जिप सदस्य जीरा देवी व बुद्धेश्वर, झामुमो जिला सचिव शमशुल होदा, मो. मुस्तकिम, इस्तियाक खां, उपाध्यक्ष अनिल मनोहर, अनिता मिंज, परवेज आलम, सुमन कुजूर, शहीद अहमद, राम विसुन नगेसिया, जुवेल लकड़ा, प्रवीण कुजूर, जोनी जोश कुजूर, सैफ अली, जगरनाथ नायक, पूनम नीरू गिद्ध, बेचन राम, रसीद हजाम व नरेंद्र राम समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- महिलाएं">https://lagatar.in/women-are-more-capable-than-men-at-home-we-treat-them-like-slaves-dont-do-this-bhagwat/">महिलाएं
पुरुषों से ज्यादा क्षमतावान, घर में हम उनके साथ गुलामों की तरह व्यवहार करते हैं….ऐसा ना करें : भागवत [wpse_comments_template]
यह ऐतिहासिक और जनहित में लिया गया फैसला है : भूषण तिर्की

Leave a Comment