Medininagar (Palamu): नावा बाजार पुलिस चौकी के थाना प्रभारी लालजी यादव ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली. इस घटना पर पलामू के कई नेता व विधायकों ने चिंता जताई. इस घटना पर संज्ञान लेते हुए छतरपुर पाटन विधायक पुष्पा देवी ने कहा कि यह सरकार की प्रशासनिक विफलता है. मृतक के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए पुष्पा देवी ने मुख्यमंत्री से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग की. दूसरी ओर पांकी विधायक डा० शशिभूषण मेहता ने इस मामले पर कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी के मनमानी पर पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया गया. ऐसे मे पुलिस अफसरों का मनोबल गिराया जाना ठीक नहीं है. आशंका है कि इस मामले को लेकर थाना प्रभारी को प्रताड़ित भी किया गया हो. नतीजतन उन्होंने आत्महत्या कर ली. इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें- UP:">https://lagatar.in/up-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-yogi-cabinet-shah-gave-instructions-to-persuade-the-angry-mlas/">UP:
योगी कैबिनेट से स्वामी प्रसाद मौर्य का इस्तीफा, शाह ने नाराज विधायकों को मनाने के दिये निर्देश [wpse_comments_template]
यह सरकार की प्रशासनिक विफलता है : पुष्पा देवी

Leave a Comment