Search

89 की उम्र में धर्मेंद खुद को ऐसे रखते हैं फिट,शेयर किया पोस्ट

Lagatardesk : सुपरस्टार धर्मेंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वो  89 के उम्र में जिम में नजर आए.इस उम्र में वह खुद को काफी फिट रखते है.हाल ही में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है .
https://www.instagram.com/reel/DIbl7acIxra/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

data-instgrm-version="14">
 
View this post on Instagram
 

https://www.instagram.com/reel/DIbl7acIxra/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"

target="_blank" rel="noopener">A post shared by Dharmendra Deol (@aapkadharam)

"> साथ ही इसके कैप्शन में लिखा –दोस्तो आपका मनोरंजन करने और आपको प्रेरित करने के लिए मेरा जन्म हुआ है. आप सभी को प्यार, खुश रहो , स्वस्थ रहो और मजबूत रहो.   शेयर किए वीडियो में धर्मेंद जिम में  बैठे नजर आ रहे है.जिसेमें उन्होंने ब्लैक कलर की टी शर्ट और पैंट पहने नजर आ रहे है. जिम में बैठकर अपनी फिटनेस दिखा रहे हैं.   वीडियो को देखकर यूजर्स ने कहा, ``सर आप बहुत सरल इंसान हैं. इसलिए इतने अच्छे अभिनेता भी. एक ने लिखा, दिखावे की जिंदगी सिर्फ कहीं बेहतर असल जिंदगी हो और आदमी को अपनी जमीन से जुड़े रहना चाहिए बड़ा सुकून मिलता एक ने लिखा, ``ऐसा जीवन हम रोज जीते है हम गांव से आते है .

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp