Patna: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित बदलो बिहार कार्यकर्ता मिलन सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान पूर्व विधायक सतीष कुमार ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण किया. वहीं तेजस्वी ने उपचुनाव में चारों सीटों पर राजद की करारी हार पर भाजपा को निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने कहा है कि यह भाजपा की आखिरी जीत है. इसके बाद बीजेपी नहीं जीतेगी. वहीं आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने नीतीश कुमार को गुमराह किया है. लेकिन बिहार में उनका वहीं हश्र होगा झारखंड में हुआ. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी पर बिहार की जनता से वादाखिलाफी करने का आरोप लगाया.
तेजस्वी ने कहा कि झारखंड जीते हैं, बिहार भी जीतेंगे. बिहार बदलाव चाहता है. उन्होंने आरोप लगाया कि डबल इंजन की सरकार में एक भ्रष्टाचार में तो दूसरा अपराध में लिप्त है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिहार के लिए किए एक भी वायदे को आजतक पूरा नही करने का आरोप लगाया. कहा कि 11 साल पीएम रह लिए लेकिन बिहार से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया. उन्होंने कहा कि विशेष राज्य का दर्जा अबतक नहीं मिला. प्रति वर्ष दो करोड़ रोजगार नहीं मिला. आज बिहार बेरोजगारी से जूझ रहा है और परेशान है. लोग पलायन कर रहे हैं लेकिन केंद्र सरकार कुछ भी नहीं कर रही.
उन्होंने बिहार में लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर और जमीन सर्वे पर भी हमला किया और कहा कि सरकार जनता को परेशान कर रही है. तेजस्वी ने महागठबंधन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि सभी एकजुट होकर बिहार में बदलाव का संकल्प लें. हमलोग सिद्धांत की राजनीति करते हैं, न झुके थे और न झुकेंगे. हमारी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. माई के साथ बाप की पार्टी है. आरक्षण में कटौती को बर्दाश्त नही करेंगे. उन्होंने पूर्व विधायक सतीश कुमार के राजनीतिक अनुभव की तारीफ की और उन्हें प्रदेश राजद के उपाध्यक्ष बनाये जाने की घोषणा की. .
इसे भी पढ़ें – 26 नवंबर को हेमंत सोरेन ले सकते हैं सीएम पद की शपथ, ममता, राहुल, अखिलेश,तेजस्वी के शामिल होने की संभावना
[wpse_comments_template]