Search

महायज्ञ समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए है : यज्ञ समिति

Hazaribagh: जिले के कटकमसांडी प्रखंड के बरगड्डा पंचायत के शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ की तैयारी पूरी हो गयी है. यज्ञ समिति के अध्यक्ष शिवनंदन सिंह ने इसकी जानकारी दी. अध्यक्ष ने कहा कि बरगड्डा के सारुगारु-बहिमर में स्थित शिव मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा सह यज्ञ का आयोजन गुरुवार को होगा. अध्यक्ष ने कहा कि शिव मंदिर से छड़वा डैम के लिए 1100 कलश के साथ महिलाओं, बच्चों और अन्य श्रद्धालुओं का जत्था सुबह 4 बजे निकलेगा. नौ दिवसीय महायज्ञ में वाराणसी से पंडित आचार्य अनिल शुक्ला मुख्य आचार्य होंगे. इसमें कथावाचक बाल विदुषी नंद नंदेश्वरी और पंडित भोलानाथ ठाकुर होंगे. दिवाकाल में हवन पूजन, महाआरती और रात्रि में भजन कीर्तन और प्रवचन श्रीमद्भगवतगीता और रामचरितमानस किया जाएगा. इसे भी पढ़ें-   यूरोप">https://lagatar.in/europe-tour-pm-modi-becomes-part-of-india-nordic-summit/">यूरोप

दौरा : भारत-नॉर्डिक शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने पीएम मोदी 

नौ दिनों तक महाआरती के साथ यज्ञ होगा

यज्ञ समिति के अध्यक्ष शिवनंदन सिंह, सचिव श्याम सुंदर राय, कोषाध्यक्ष आनंद राय ने संयुक्त रूप से कहा कि यह महायज्ञ समस्त मानवजाति के कल्याण के लिए है. यह विश्व शांति और सनातन धर्म की सुदृढ़ता के लिए है. नौ दिनों तक हवन-पूजन, महाआरती और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ होगा. मुख्य यजमान में मिथलेश सिंह और फूलकुमारी होंगे. अन्य यजमान में सपत्नीक इंद्रदेव राय, महादेव सिंह, कपिल सिंह, देवनारायण सिंह, शिवनारायण सिंह, जगदीश साव, मुखलाल साव, टहल साव, विजय साव, रवि पांडेय, सीकेन्द्र साव, सुरेंद्र साव व अन्य यजमान होंगे. इसे भी पढ़ें- डेनमार्क">https://lagatar.in/modis-appeal-in-denmark-every-indian-send-5-foreign-friends-to-visit-india-you-become-a-national-ambassador/">डेनमार्क

में मोदी की अपील- हर भारतीय 5 विदेशी दोस्तों को भारत दर्शन के लिए भेजें, आप राष्ट्रदूत बनें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp