Ranchi : प्रदेश की राजनीति की रपटीली राहों पर सभी दल सरपट दौड़ने में लगे हैं. इसकी वजह यह है कि चंद महीनों बाद विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं. अलग-अलग पार्टियों में मिलन समारोहों की झड़ी लगनी शुरू हो गई है. कोई इधर तो कोई उधर. भाजपा के फायर ब्रांड नेता लगातार झारखंड दौरा कर रहे हैं. झामुमो लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में लगा है. सरकार की उपलब्धियों को भी गिना रहा है. ऐसे में प्रदेश कांग्रेस भी पीछे नहीं है. मंगलवार से प्रदेश कांग्रेस ने एक मुलाकात अपनों के साथ अभियान की शुरुआत की है. यूं कहें कि ये मुलाकात एक बहाना है, अपनी ताकत को आंकना है. इस अभियान के जरिये प्रदेश कांग्रेस अपनी पकड़ देखना चाहती है कि किस इलाके में पार्टी का कैसे और कितना जनाधार है. कैसे दूसरों को भी कांग्रेस की नीतियों और सिद्धांतों से अवगत कराया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें – गिरिडीह : मईयां सम्मान शिविर में पहुंचीं कल्पना सोरेन, कहा- जल्द दूर होगी सर्वर की समस्या
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने रांची के कई क्षेत्रों का भ्रमण किया
एक मुलाकात अपनों के साथ कार्यक्रम के तहत मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने हिदपीढ़ी, अरगोड़ा, हिनू, कांके शहरी क्षेत्र प्रखंड , मोरहाबादी , रातू रोड उत्तरी व रातू रोड दक्षिणी प्रखंड, किशोरगंज कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों, कार्यकर्ताओं और कांग्रेसजनों से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान ठाकुर ने संगठन के साथ सरकार की ओर से चलायी जा रही योजनाओं पर चर्चा की.
कार्यकर्ताओं से भी लिया फीड बैक, खामियां करेंगे दूर
प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से भी फीड बैक लिया. खामियों के शीघ्र निबटाने की भी बात कही. सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की भी पूरी जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें – दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा बनेंगे झारखंड के शिक्षाविद् और किसान
[wpse_comments_template]