Search

इस गर्मी ये AC देगा ठंडक का एहसास, बिजली का भी नहीं होगा टेंशन

LagatarDesk :  गर्मी का मौसम आ चुका है. अप्रैल महीने में ही गर्मी कहर बरपा रही है. लोग चिलचिलाती गर्मी से परेशान हो रहे हैं. फिलहाल भारत में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है. इससे बिजली का बिल भी बढ़ जा रहा और घर का बजट बिगड़ रहा है. लेकिन आज हम आपको ऐसे एसी के बारे में बतायेंगे. जिससे आप ठंडी का हवा का लुफ्त उठा पायेंगे और बिजली बिल का खर्च भी नहीं बढ़ेगा.

24 घंटे बिना बिजली के चलेगा सोलर एसी

लोगों की समस्या को देखते हुए विभिन्न कंपनियों ने बाजार में सोलर एसी  उतारे हैं. जिसको आप 24 घंटे भी चलायेंगे तो भी एक रूपया भी बिजली का बिल नहीं आयेगा. साथ ही पूरी गर्मी में आप एसी की ठंडी हवा का मजा ले सकेंगे. इसलिए आप भी घर में सोलर एसी इंस्टॉल करवा लें.  मार्केट में सोलर एसी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. क्योंकि महंगा बिजली बिल अफोर्ड करना हर किसी के बस की बात नहीं है. साथ ही लोग हर महीने आने वाले हजारों रुपये के बिजली बिल से भी छुटकारा पाना चाहते हैं.

सोलर एसी में केवल एकमुश्त ही लगाने होंगे पैसे

सोलर एसी थोड़ी महंगी जरूर होती हैं. हालांकि इसमें केवल आपको एकमुश्त पैसे लगाने होंगे. लेकिन एसी लगाने से पैसे भी दीजिये. फिर हर महीने बिजली बिल भी भरिये. मार्केट में एक टन वाला सोलर एसी की कीमत करीब एक लाख है. जबकि 1.5 टन वाले सोलर एसी 2 लाख रुपये तक में मिल जायेगी.

अभी और बढ़ेगी गर्मी

मार्च की शुरुआत से ही लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में तो पंखे चलाने की जरुरत पड़ ही रही है. लेकिन अब रात में भी पंखे चलने शुरू हो गये हैं. जल्द ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंचने का अनुमान जताया जा रहा है. ऐसे में बहुत जल्द घरों में एसी चलने शुरू हो गये हैं. जिससे बिजली बिल भी बढ़ रही है. [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp