Facebook और Google अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता वायरस
चेक प्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट में एक नये मैलवेयर Electron Bot को लेकर चेतावनी दी है. यह मेलवेयर Microsoft Store के जरिए पर्सनल कंप्यूटर में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो Electron Bot मैलेवेयर Facebook और Google पर मौजूद आपके अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता है. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-arrested-6-naxalites-many-items-including-rifle-katta-recovered/">पलामू: पुलिस ने 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, रायफल, कट्टा समेत कई सामान बरामद
Temple Run और Subway Surfer गेम्स में भी ये वायरस मौजूद
रिपोर्ट्स की मानें तो Electron Bot मेलवेयर का प्रभाव फिलहाल करीब 20 देशों में है. रिपोर्ट में मैलवेयर के बारे में डिटेल में बताया गया है. इस मैलवेयर को Temple Run और Subway Surfer जैसे पॉपुलर गेम्स और कई एप्स के क्लोन में भी देखा गया है. Album by Google Photos ऐप में भी इस मैलवेयर को देखा गया. जिसको लेकर दावा किया गया कि इसे Google LLC ने पब्लिश किया है. इसे भी पढ़े : राज्य">https://lagatar.in/tab-lab-set-up-will-be-set-up-in-2-thousand-schools-of-the-state-target-is-to-set-up-in-six-months/">राज्यके 2 हजार स्कूलों में लगेंगे टेब लैब सेट-अप, छह माह में लगाने का है लक्ष्य
आसानी से वायरस को नहीं किया जा सकता डिटेक्ट
जानकारी के अनुसार, मेलवेयर PC या लैपटॉप में किसी गेम या ऐप को डाउनलोड करने के बाद आ जाता है. यूजर द्वारा गेम डाउनलोड करने के बाद ऐप या गेम के स्क्रिप्ट्स एक्जीक्यूट होने के बाद यह PC में छिप जाता है. किसी गेम या ऐप में यह मेलवेयर इसलिए छिपता है ताकि इसे आसानी से डिटेक्ट न किया जा सके. इसे भी पढ़े : वकीलों">https://lagatar.in/mla-naveen-jaiswal-will-raise-the-issue-of-funds-and-security-for-lawyers-in-the-assembly/">वकीलोंके लिए फंड और सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक नवीन जायसवाल

Leave a Comment