Search

कहीं आपके फोन में तो नहीं है ये वायरस, वरना Facebook और Google हो सकता है हैक

LagatarDesk :   आज के डिजिटल जमाने में सभी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. हर लोग  Facebook, Twitter, LinkedIn जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन इन यूजर्स के लिए खतरे की घंटी बजने वाली है. क्योंकि सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने एक नये मेलवेयर के बारे में पता लगाया है. यह मेलवेयर यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट को कंट्रोल कर सकता है.

Facebook और Google अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता वायरस

चेक प्वाइंट रिसर्च की रिपोर्ट में एक नये मैलवेयर Electron Bot को लेकर चेतावनी दी है. यह मेलवेयर Microsoft Store के जरिए पर्सनल कंप्यूटर में डिस्ट्रीब्यूट किया गया है. रिपोर्ट की मानें तो Electron Bot मैलेवेयर Facebook और Google पर मौजूद आपके अकाउंट्स का एक्सेस ले लेता है. इसे भी पढ़े : पलामू">https://lagatar.in/palamu-police-arrested-6-naxalites-many-items-including-rifle-katta-recovered/">पलामू

: पुलिस ने 6 नक्सलियों को किया गिरफ्तार, रायफल, कट्टा समेत कई सामान बरामद

Temple Run  और Subway Surfer गेम्स में भी ये वायरस मौजूद

रिपोर्ट्स की मानें तो Electron Bot  मेलवेयर का प्रभाव फिलहाल करीब 20 देशों में है. रिपोर्ट में मैलवेयर के बारे में डिटेल में बताया गया है. इस मैलवेयर को Temple Run  और Subway Surfer जैसे पॉपुलर गेम्स और कई एप्स के क्लोन में भी देखा गया है.  Album by Google Photos ऐप में भी इस मैलवेयर को देखा गया. जिसको लेकर दावा किया गया कि इसे Google LLC ने पब्लिश किया है. इसे भी पढ़े : राज्य">https://lagatar.in/tab-lab-set-up-will-be-set-up-in-2-thousand-schools-of-the-state-target-is-to-set-up-in-six-months/">राज्य

के 2 हजार स्कूलों में लगेंगे टेब लैब सेट-अप, छह माह में लगाने का है लक्ष्य

आसानी से वायरस को नहीं किया जा सकता डिटेक्ट

जानकारी के अनुसार, मेलवेयर  PC या लैपटॉप में किसी गेम या ऐप को डाउनलोड करने के बाद आ जाता है. यूजर द्वारा गेम डाउनलोड करने के बाद ऐप या गेम के स्क्रिप्ट्स एक्जीक्यूट होने के बाद यह PC में छिप जाता है. किसी गेम या ऐप में यह मेलवेयर इसलिए छिपता है ताकि इसे आसानी से डिटेक्ट न किया जा सके. इसे भी पढ़े : वकीलों">https://lagatar.in/mla-naveen-jaiswal-will-raise-the-issue-of-funds-and-security-for-lawyers-in-the-assembly/">वकीलों

के लिए फंड और सुरक्षा का मुद्दा विधानसभा में उठायेंगे विधायक नवीन जायसवाल

आपके अकाउंट से लाइक और कमेंट भी कर सकता

रिसर्च में बताया गया है कि इस मेलवेयर से 5000 डिवाइस प्रभावित हो चुके हैं.  यह आसानी से आपकी डिजिटल लाइफ को कंट्रोल कर सके. ये मैलवेयर नये अकाउंट को रजिस्टर कर सकता है. इसके अलावा यह लॉगिन करके दूसरे पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी कर सकता है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp