Search

इस वर्ष सरकार भव्य तरीके से मनाएगी विश्व आदिवासी दिवस

  •  मुख्यमंत्री ने विश्व आदिवासी दिवस पर झारखंड आदिवासी महोत्सव की तैयारियों को लेकर बैठक
Ranchi : विश्व आदिवासी दिवस पर पिछले साल की तरह इस वर्ष भी  9 एवं 10 अगस्त को कार्यक्रम होगा. कार्यक्रम वृहद रूप में होगा. महोत्सव के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. यह निर्देश मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने तैयारी को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दिया. कहा कि रांची में झारखंड आदिवासी महोत्सव का मुख्य कार्यक्रम होगा. सभी जिलों में भी कार्यक्रम होगा. कार्यक्रमों में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को देने की भी व्यवस्था होगी. बैठक में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, प्रधान सचिव वंदना दादेल, प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, आदिवासी कल्याण आयुक्त लोकेश मिश्रा , अपर सचिव अजय नाथ झा और टीआरआई के निदेशक रणेन्द्र कुमार उपस्थित थे.

आदिवासी संस्कृति की झलक को लेकर बनाएं सेल्फी प्वाइंट जोन

उन्होंने अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग व कल्याण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि इस महोत्सव का आयोजन इस तरह होना चाहिए कि इसके माध्यम से यहां की जनजातीय कला- संस्कृति, रहन- सहन, खानपान, पहनावा और भाषा को विश्व पटल में पहचान मिल सके. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन कार्यक्रमों के माध्यम से स्टेट के डॉक्यूमेंटेशन की भी व्यवस्था होनी चाहिए. इसमें यहां के जनजाति समुदायों के इतिहास से लेकर अब तक हुए बदलाव का प्रेजेंटेशन होना चाहिए. कहा कि झारखंड आदिवासी महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं है. यह हमारी समृद्ध आदिवासी संस्कृति की पहचान है. इस पहचान को राज्य के बाहर भी पहचान मिलनी चाहिए. इसके लिए राजधानी रांची समेत राज्य के अन्य जिलों के साथ देश के बड़े शहरों में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक जगहों पर प्रचार -प्रसार सुनिश्चित करें. इसके लिए जगह-जगह पर सेल्फी प्वाइंट बनाया जाए. सेल्फी प्वाइंट में झारखंड की आदिवासी संस्कृति की झलक दिखनी चाहिए.

ये कार्यक्रम होंगे

  • कार्यक्रम को तीन श्रेणी में बांटा गया है
  • ट्राईबल रिसर्च इंस्टीट्यूट के द्वारा सेमिनार, पैनल डिस्कशन, ट्राईबल फिल्म फेस्टिवल, ट्राइबल फूड्स फेस्टिवल और पेंटिंग एग्जीबिशन का आयोजन किया जाएगा. इसमें देशभर के ख्याति प्राप्त आदिवासी साहित्यकार विशेषज्ञ इतिहासकार आदि शामिल होंगे.
  •  कल्चरल प्रोग्राम के तहत गीत ,नृत्य, इंस्ट्रुमेंटल परफॉर्मेंस, नेशनल और इंटरनेशनल बैंड के कार्यक्रम होंगे. इन कार्यक्रमों में विभिन्न राज्यों के जनजातीय कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा यूथ आईकॉन भी आमंत्रित किए जाएंगे.
  •  महोत्सव में हॉकी, फुटबॉल, एथलेटिक और तीरंदाजी की प्रतियोगिताएं होंगी. प्रतियोगिताओं के विजेताओं को नकद पुरस्कार राशि देकर पुरस्कृत किया जाएगा.
  • महोत्सव में ट्राइबल सेलिब्रिटीज भी आमंत्रित किए जाएंगे। इनमें फेमिना मिस इंडिया रिया तिर्की, क्वीन ऑफ़ इंटरनेशनल टूरिज्म एंजल मेरिना तिर्की, अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मेरीकॉम, पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप तिर्की और अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज़ कोमालिका बारी को आमंत्रित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – रांची">https://lagatar.in/ranchi-rural-sp-naushad-alam-and-indrajit-mahtha-promoted-to-dig-rank/">रांची

के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम सीनियर सेलेक्शन ग्रेड और इंद्रजीत महथा DIG रैंक में प्रोन्नत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp