Search

पहलगाम पर सवाल उठाने वाले अपने गिरेबान में झांकें, जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कांग्रेस पर हल्ला बोला

 New Delhi :  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज राज्यसभा में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कहा, जो आज हमसे पूछ रहे हैं कि पहलगाम का क्या हुआ, वो पहले खुद के गिरेबान में झांककर देखें.

 

 In Rajya Sabha, Union Minister JP Nadda says, "...Talking about Uri surgical strikes..It was the first time after 1947 that the Indian PM came on record and said that the perpetrators of the (Uri) attack will not be spared...And within 3 days, surgical strikes were conducted and… pic.twitter.com/6M84FC3cHF

  

 In Rajya Sabha, Union Minister JP Nadda says, "...We need to understand the limits of their (then Congress govt) appeasement that after 2008 Jaipur bomb blasts by Indian Mujahideen, India and Pakistan agreed on a specific confidence-building measures...Woh hume goliyoon se bhunte… https://t.co/lnpzfXswPi pic.twitter.com/CWI21KE9us

 

नड्डा ने उन्हें याद दिलाया कि 2005 में जौनपुर में श्रमजीवी एक्सप्रेस में हरकत-उल-जिहाद ने बम ब्लास्ट किया था. उस घटना में 14 लोग मारे गये और 62 घायल हुए, लेकिन आपने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. इंडियन मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा ने मिलकर मुंबई ट्रेन में बम ब्लास्ट किया.

 

 

बम ब्लास्ट में 209 लोग मारे गये और 700 से अधिक घायल हुए. श्री नड्डा ने कहा कि इसके बाद एक Joint Anti-terrorism mechanism बनाया गया. कहा कि  2 माह के बाद इसकी पहली बैठक हुई, सात महीने बाद दूसरी बैठक हुई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी.


 
जेपी नड्डा ने कहा, हमें उस समय देश की सत्ता पर काबिज कांग्रेस सरकार की तुष्टिकरण की हद को समझना होगा.  भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 2008 में जयपुर में इंडियन मुजाहिदीन द्वारा किये गये बम धमाकों के बाद भी भारत और पाकिस्तान के बीच विशेष विश्वास बहाली उपायों पर सहमति बनी.

 

 

कहा कि वे हमें गोलियों से भूनते रहे और हम उन्हें बिरयानी खिलाने चले. यहां तक कि उन्हें LoC पार करने के लिए ट्रिपल-एंट्री परमिट तक की इजाजत कांग्रेस ने दी.

 

 

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा,  उरी सर्जिकल स्ट्राइक की बात करें तो 1947 के बाद यह पहली बार था कि भारतीय प्रधानमंत्री ने सार्वजनिक रूप से कहा कि (उरी) हमले के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा. उसके तीन दिनों के भीतर सर्जिकल स्ट्राइक की गयी और आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया.

 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह बदलता भारत है. उन लोगों की तुलना में राजनीतिक इच्छाशक्ति देखिए जिन्होंने कहा था कि हम देखेंगे कि क्या करना है.

 


नड्डा के अनुसार एक पूर्व रक्षा मंत्री ने कहा था, भारत की नीति है कि सीमाओं का विकास न करना ही सबसे अच्छा बचाव है.  अविकसित सीमाएं विकसित सीमाओं से ज़्यादा सुरक्षित होती हैं. एक पूर्व गृह मंत्री ने कहा था, मुझे कश्मीर जाने में डर लगता है. हम इस देश में अंधकार में रहे हैं.  2014-2025 तक, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश में आतंकवादी हमले बंद हो गये. 

https://lagatar.in/dimple-yadavs-indecent-comment-case-maulana-sajid-rashidi-was-beaten-up-by-sp-leaders-akhilesh-said-no-one-should-resort-to-violencehttps://lagatar.in/rahul-gandhi-again-said-today-on-trumps-ceasefire-and-tariff-statement-pm-modi-is-unable-to-speak

 Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp