- अगर ड्राइवर की मानकर कैब राइड केंसिल कर सफर करने पर पड़ सकते हैं मुसीबत में
Ranchi : ओला और उबर जैसे ऐप से कैब बुक कर सफर करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है. वहीं अगर आपने ड्राइवर की बात मान ली तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. ध्यान दें कि कई बार ड्राइवर आपसे कुछ कम पैसे में चलने या अन्य कोई कारण बताकर राइड कैंसिल करके सफर करने को कहते हैं. आमतौर पर लोग उनकी बात भी मान जाते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आइंदा ऐसा कभी ना करें. ऐसा करना आपके लिये कितना खतरनाक हो सकता है, इसका अंदाजा भी लगाना शायद मुश्किल है.
राइड केंसिल कर सफर करने के क्या नुकसान:
– अगर आप ड्राइवर के कहने पर राइड कैंसिल कर सफर करते हैं, तो सबसे बड़ा खतरा आपकी सुरक्षा को लेकर है. कैब कंपनी के डेटा बेस के अनुसार, आपने कैब कैंसिल कर दी है और इस सफर के दौरान अगर कुछ भी गलत होता है, तो इसके जिम्मेदार आप खुद होंगे.
– आपको पता होगा कि कैब सर्विस गूगल लोकेशन के जरिए संचालित होती है, यानी आप जहां कहीं भी जाते हैं, उसकी लाइव लोकेशन भी ट्रेस होती है. कैब कंपनी के साथ-साथ आपके परिजन भी इसे ट्रैक कर सकते हैं. अगर ड्राइवर गलत लोकेशन पर जाता है, तो इसकी डिटेल्स भी दर्ज हो जाती है.
– राइड के दौरान हर कैब कंपनी कुछ इंश्योरेंस भी देती है. अगर आपने राइड कैंसिल कर दी है और सफर के दौरान कोई हादसा हो जाता है, तो आपको इस इंश्योरेंस का भी फायदा नहीं मिलेगा.
ये भी चल रहा है स्कैम
जब आप मोबाइल ऐप से कैब बुक करते हैं, तो आपको ड्राइवर की डिटेल्स और गाड़ी का नंबर मिल जाता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि ऐप में जो नंबर दिखता है, वो आपको पिक करने आई कैब से अलग होता है. ड्राइवर बहाने बनाता है कि वो कैब खराब हो गयी है, इसलिए इसे लेकर आया हूं, आप भी उनकी बातों में आकर कैब में बैठ जाते हैं. लेकिन ऐसा करने पर भी आप किसी बड़े संकट में फंस सकते हैं. आप इसे ऐसे समझ सकते हैं. मान लीजिये आपने ऐप से जो कैब बुक किया है, उसका नंबर 1234 था. लेकिन जो कैब आपको पिक करने आया उसका नंबर 4321 है. अब इस राइड के दौरान आपके साथ कोई हादसा होता है, तो इसकी जिम्मेदारी से कैब कंपनी पल्ला झाड़ लेगी. उनके डेटाबेस में आप 1234 कैब में सफर कर रहे हैं.
कैब से सफर करते समय बरतें सावधानी
– सबसे पहली बात तो यह कि ड्राइवर की बातों में आकर कभी भी राइड कैंसिल कर सफर न करें. अगर ड्राइवर इसके लिए तैयार न हो, तो दूसरी कैब करें. साथ ही उस ड्राइवर की शिकायत भी जरूर करें.
– अगर आप रात में या किसी अनजान रास्ते पर सफर कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि अपनी लाइव लोकेशन परिवार के किसी सदस्य को या फिर किसी दोस्त को भेज दें.
– कभी भी ऐसी कैब में सफर न करें, जिसका नंबर आपके ऐप पर नहीं आया हो, हमेशा कंपनी द्वारा दी गई जानकारी को कैब से मिलाएं और संतुष्ट होने के बाद ही उस पर बैठें.
– सफर के दौरान अगर आपको ड्राइवर की किसी भी एक्टिविटी पर शक हो, तो इसकी जानकारी तुरंत अपने किसी जानकार या पुलिस को दें.
– अगर आप कैब से अकेले सफर कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि सोये नहीं. इसके अलावा जिन रास्तों से कैब जा रही है, उसपर भी नजर रखें.
– अगर आप किसी अनजान रास्ते पर सफर कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल में भी लोकेशन ऑन रखें, ताकि आपको पता रहे कि आप सही रास्ते पर हैं या नहीं.
– कभी भी ड्राइवर से ज्यादा फ्रैंडली न हों और उन्हें अपनी पर्सनल जानकारी जैसे मोबाइल नंबर और एड्रेस न दें.
[wpse_comments_template]