Ranchi: जेएसएससी-सीजीएल के अभ्यर्थी अब आर-पार के मूड में हैं. 14 अक्टूबर को रांची के मोरहाबादी मैदान में हजारों की संख्या में अभ्यर्थी जुटेंगे. वहां वे बापू वाटिका में छात्र अदालत लगाएंगे. बताते चलें कि जेएसएससी-सीजीएल के अभ्यर्थी दो अक्टूबर से बापू वाटिका के समीप अनश्चितकालीन सत्याग्रह चला रहे हैं.
इसे भी पढ़ें –चतरा: सांसद कालीचरण सिंह की तबीयत बिगड़ी, रांची रेफर
एक लाख अभ्यर्थियों के पहुंचने का दावा
छात्र नेता सफी इमाम ने मीडिया को बताया कि 14 अक्टूबर को राज्य के सभी जिलों से लगभग एक लाख अभ्यर्थी मोरहाबादी मैदान पहुंचेंगे. इसके बाद छात्र अदालत लगाई जाएगी. यहीं से परीक्षा को रद्द करने की रणनीति बनाई जाएगी. सफी इमाम ने कहा है कि इस बार निर्णायक लड़ाई है. सरकार को वार्ता के लिए बाध्य किया जाएगा. दो बार जेएसएससी कार्यालय के समीप आंदोलन हो चुका है. कोई परिणाम नहीं आया. मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ कहकशां कमील, चंदन कुमार, अजय कुमार महतो, धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें –अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व है दशहरा : मनीष जायसवाल
Leave a Reply