Search

बाबा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुए हजारों श्रद्धालु

Ranchi: न्यू मधुकम में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के तीसरे दिन बाबा भोलेनाथ, बजरंग बली और मां जगदंबा की प्राण प्रतिष्ठा आचार्य पुरूषोत्तम द्वारा मंत्रोचारण के साथ की गई. सुबह से ही श्रद्धालु नहा धोकर मंदिर पहुंचे. मंदिर में बांस से मंडप तैयार किया गया, जिसमें तीन देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गईं. इसे देखने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी. दोपहर एक बजे आचार्य ने मंत्रोचारण प्रारंभ किया. हर महादेव, देवा देव महादेव, मां जगदंबा और जय बजरंग बली के जयघोष से वातावरण गूंज उठा. बाबा भोले के साथ नंदी भगवान के भी जयकारे लगाए गए. गणपति बापा मोरिया के जयकारों से भी मंदिर परिसर गूंज उठा. धर्म प्रेमियों ने प्रसाद ग्रहण किया. बाबा नगरी देवघर से बाबा की प्रतिमा को मंदिर में स्थापित किया गया. इस अवसर पर क्षेत्र को निरोग और सशक्त बनाने का आह्वान किया गया. साथ ही, सुंदरता, संस्कृति और मोहल्ले को सशक्त बनाने पर जोर दिया गया. इसे भी पढ़ें -आचार">https://lagatar.in/mp-mla-court-20-to-give-verdict-on-bandhu-tirkey-in-code-of-conduct-violation-case/">आचार

संहिता उल्लंघन मामले में बंधु तिर्की पर MP-MLA कोर्ट 20 को सुनाएगा फैसला

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp