They chanted "Hamas out" in a rare public show of opposition to the militant group. https://t.co/4D9y02Ggi5">https://t.co/4D9y02Ggi5">https://t.co/4D9y02Ggi5
">https://t.co/4yHmdfCz52">pic.twitter.com/4yHmdfCz52
pic.twitter.com/4yHmdfCz52
— Reuters (@Reuters) March">https://twitter.com/Reuters/status/1904892401350549857?ref_src=twsrc%5Etfw">March
26, 2025
फिलिस्तीनियों ने सफेद झंडे लहराये, शांति की मांग की
खबर है कि गाजा की सड़कों पर भारी संख्या में उतरे फिलिस्तीनियों ने सफेद झंडे लहराकर शांति की मांग की. वे नारे लगा रहे थे...बाहर निकलो, बाहर निकलो, हमास बाहर निकलो...हम जीना चाहते हैं... सोशल मीडिया पर प्रदर्शनों के वीडियो वायरल हो रहे हैं. खबर है कि हमास के हथियारबंद लड़ाकों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों के साथ मारपीट की और उन्हें अलग-थलग करने की कोशिश की. अब यह साफ हो गया है कि हमास के खिलाफ गाजा में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है.मामला यह है कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसमें 1200 से अधिक इजरायली नागरिकों की मौत हुई. कई लोगों को अगवा कर लिया गया. इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया, जो जारी है. इस लड़ाई में अब तक 50,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. गाजा तबाही का मंजर झेल रहा है. गाजा के नागरिक कह रहे हैं कि वे इस अंतहीन युद्ध से थक गये हैं और शांति से जीना चाहते हैं. इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू भी पहले ही साफ कर चुके हैं कि युद्ध का मुख्य उद्देश्य हमास का खात्मा करना है. इसे भी पढ़ें : जस्टिस">https://lagatar.in/jp-nadda-will-talk-to-all-parties-in-justice-yashwant-verma-case-sc-will-hear-the-petition-for-filing-fir/">जस्टिसयशवंत वर्मा मामले में सभी दलों से बात करेंगे जेपी नड्डा, FIR करने की याचिका सुनेगा SC