निरसा : कुमारधुबी बाजार स्थित एक राशन दुकान में चोरों ने एस्बेस्टस की छत तोड़कर हजारों रुपये मूल्य के सामान चुरा लिये. यह बाजार कुमारधुबी ओपी अंतर्गत है. घटना के संबंध में दुकान के मालिक भोला अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार की रात वह दुकान बंद कर घर लौट गए. 13 नवंबर की सुबह जब दुकान खोली तो सारा सामान बिखरा पड़ा देखा. नजारा देख वह हक्का-बक्का हो गए. खबर सुन कर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। दुकानदार ने बताया कि एसबेस्टस तोड़कर चोरों ने दुकान में प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि तेल की बोतलों समेत करीब तीन हजार रुपये नगद की चोरी हुई है. घटना की सूचना कुमारधुबी ओपी को दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह भी पढ़ें : एएसपी">https://lagatar.in/lakhs-of-robbery-in-asp-colliery-workers-held-hostage/">एएसपी
कोलियरी में लाखों का डाका, कर्मियों को बनाया बंधक [wpse_comments_template]
राशन दुकान में हजारों की चोरी

Leave a Comment