आनंद मोहन की रिहाई तक आंदोलन: लवली आनंद
कार्यक्रम में सिंह गर्जना रैली को सफल बनाने के लिए आनंद मोहन के समर्थकों से अपील की गई . इस दौरान लवली आनंद ने मीडिया से कहा कि आनंद मोहन को साजिश के तहत फंसाया गया है. जिस घटना में वे नहीं थे, उसकी सजा काट रहे हैं . उन्होंने यह भी कहा कि आनंद मोहन की लोकप्रियता से बिहार सरकार घबराई हुई है. इसलिए उन्हें बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है .अब आनंद मोहन के समर्थक शांत नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक आनंद मोहन की रिहाई नहीं होगी, आंदोलन जारी रहेगा .बिहार में कुशासन और कुव्यवस्था: चेतन आनंद
चेतन आनंद ने कहा कि सिंह गर्जना रैली में झारखण्ड, बंगाल और बिहार से भारी संख्या में लोग पटना पहुँच कर नीतीश सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे .उन्होंने कहा कि यह सरकार बदले की भावना से आनंद मोहन को बाहर नहीं निकलने दे रही है . उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कुशासन और कुव्यवस्था है. इस सरकार में शराब बंदी के नाम पर शराब माफिया पैदा किया गया है. बालू बंदी के नाम पर बालू माफिया पैदा किया गया है. अब इस सरकार में मेडिकल के भी कई मामले निकलेंगे.जब तक रिहाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं : संतोष सिंह
ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के मेंबर संतोष सिंह ने कहा कि सिंह गर्जना रैली में धनबाद से भारी संख्या में आनंद मोहन के समर्थक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक आनंद मोहन की रिहाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं . यह भी पढें : कोरोना">https://lagatar.in/dhanbad-shortage-of-rt-pcr-kit-amid-corona-crisis/">कोरोनासंकट के बीच आरटी-पीसीआर किट की किल्लत [wpse_comments_template]
Leave a Comment