Search

सिंह गर्जना रैली में धनबाद से जाएंगे हजारों, आनंद मोहन की मांगी रिहाई

Ranjit singh  Dhanbad . जेल में बंद शिवहर के पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई की मांग को लेकर 29 जनवरी को पटना में सिंह गर्जना रैली का आयोजन किया गया है. रैली को सफल बनाने के लिए झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में 6 जनवरी को जनाक्रोश सम्मेलन किया गया . जिसमें भारी संख्या में फ्रेंडस ऑफ आंनद मोहन के लोग मौजूद थे . कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैशाली की पूर्व सांसद लवली आंनद, विशिष्ठ अतिथि शिवहर के विधायक और आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद व ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के मेंबर  संतोष सिंह थे .

आनंद मोहन की रिहाई तक आंदोलन: लवली आनंद

कार्यक्रम में सिंह गर्जना रैली को सफल बनाने के लिए आनंद मोहन के समर्थकों से अपील की गई . इस दौरान लवली आनंद ने मीडिया से कहा कि आनंद मोहन को साजिश के तहत फंसाया गया है. जिस घटना में वे नहीं थे, उसकी सजा काट रहे हैं . उन्होंने यह भी कहा कि आनंद मोहन की लोकप्रियता से बिहार सरकार घबराई हुई है. इसलिए उन्हें बाहर नहीं  निकलने दिया जा रहा है .अब आनंद मोहन के समर्थक शांत नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि जब तक आनंद मोहन की रिहाई नहीं  होगी, आंदोलन जारी रहेगा .

बिहार में कुशासन और कुव्यवस्था: चेतन आनंद

चेतन आनंद ने कहा कि सिंह गर्जना रैली में झारखण्ड, बंगाल और बिहार से भारी संख्या में लोग पटना पहुँच कर नीतीश सरकार के खिलाफ हुंकार भरेंगे .उन्होंने कहा कि यह सरकार बदले की भावना से आनंद मोहन को बाहर नहीं  निकलने दे रही है . उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में कुशासन और कुव्यवस्था है. इस सरकार में शराब बंदी के नाम पर शराब माफिया पैदा किया गया है. बालू बंदी के नाम पर बालू माफिया पैदा किया गया है. अब इस सरकार में मेडिकल के भी कई मामले निकलेंगे.

जब तक रिहाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं  : संतोष सिंह

ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी (एआईसीसी) के मेंबर संतोष सिंह ने कहा कि सिंह गर्जना रैली में धनबाद से भारी संख्या में आनंद मोहन के समर्थक शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जब तक आनंद मोहन की रिहाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं  . यह भी पढें : कोरोना">https://lagatar.in/dhanbad-shortage-of-rt-pcr-kit-amid-corona-crisis/">कोरोना

संकट के बीच आरटी-पीसीआर किट की किल्लत   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp