Search

धनबाद में युवती से छेड़खानी कर रहे युवक की धुनाई

Dhanbad: जिले के पॉलिटेक्निक रोड के पास युवती के साथ छेड़खानी की घटना हुई. घटना के विषय में बताया जा रहा है कि एक युवती इवनिंग वॉक कर रही थी. तभी पीछे से बाइक चला कर आ रहे युवक ने युवती से छेड़खानी की और भागने लगा. युवती ने स्थानीय लोगों से तुरंत मदद की गुहार लगाई. स्थानीय लोगों ने पीछा कर युवक को पकड़ लिया. इसे भी पढ़ें- भाजमो">https://lagatar.in/bjmo-jamshedpur-mahanagar-announced-the-names-of-the-divisional-membership-and-co-membership-in-charge/">भाजमो

जमशेदपुर महानगर ने मंडलवार सदस्यता व सह सदस्यता प्रभारी के नामों की घोषणा की

युवक नशे में था

बताया जाता है कि युवक पूरी तरह नशे में था. स्थानीय लोगों और युवती ने युवक की जम कर धुनाई कर दी. बाद में युवक ने सार्वजनिक रूप से युवती से माफी मांगते हुए उठक-बैठक किया. युवक धनबाद के पूजा टॉकीज के पास का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले की शिकायत थाने में नहीं की गई है. इसे भी पढ़ें-  बेरमो">https://lagatar.in/a-woman-dies-after-falling-in-bermo/">बेरमो

में ठनका गिरने से एक महिला की मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp