Patna : पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. गुरुवार को धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद सिविल कोर्ट में हड़कंप मच गया. जिला जज ने तुरंत सभी अधिवक्ता, मुवक्किल एवं अन्य से न्यायालय परिसर खाली करने का आदेश जारी किया.
थोड़ी ही देर में पूरे कोर्ट परिसर को खाली कराया गया है. धमकी की सूचना मिलते ही जज और वकील सभी कोर्ट परिसर से बाहर निकल गए हैं. खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मामले की जांच के लिए मौके पर पहुंच चुकी है.
मिली जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार से निर्देश मिलने के बाद लोक अभियोजक राकेश कुमार ने भी सभी अधिवक्ताओं को अदालत परिसर से बाहर निकलने को कहा है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार यह ईमेल अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार (28 अगस्त) को ही भेजा था. जिसमें 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट में 4 आरडीएक्स आईईडी विस्फोट करने की धमकी दी गई है.
ज्ञात हो कि गुरुवार को नेपाल के रास्ते जैश-ए-मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना आई थी. जिसके बाद पूरे बिहार में अलर्ट जारी कर दिया गया था. यहां तक कि इन आतंकियों की तस्वीरें भी सार्वजनिक की गईं थी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment