NewDelhi : दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इनमें पश्चिम विहार स्थित GD गोयनका और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल है. सभी स्कूलों को ईमेल के जरिये धमकी दी गयी है. स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया है. मामले की सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल पहुंची है और तलाशी ले रही है. हालांकि किसी भी स्कूल से अब तक बम नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. किसने ईमेल भेजा था, पुलिस इसका पता भी लगाने की कोशिश कर रही है. सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही ज्यादातर स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है.
STORY | Two schools in Delhi receive bomb threats: Police
READ: https://t.co/8fSUiEAne2
VIDEO | Visuals from outside GD Goenka School, Paschim Vihar. #DelhiNews
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/8Mhuq5mTcT
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
ब्लास्ट रोकने के एवज में मांगे 30 हजार डॉलर
जानकारी के अनुसार, 8 दिसंबर की रात करीब 11:38 बजे दिल्ली के 40 स्कूलों को धमकी भरा ईमेल आया. ईमेल में कहा गया कि स्कूल कैंपस में बम लगाये गये हैं. अगर बम फटा तो भारी नुकसान होगा. आगे कहा कि अगर आप चाहते है कि बम ना फटे तो 30 हजार डॉलर (25,28,100 रुपये) भेज दें. दिल्ली पुलिस ने ईमेल भेजने वाले की पहचान के लिए आईपी एड्रेस और अन्य तकनीकी पहलुओं की जांच कर रही है. बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में किसी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इससे पहले भी कई बार स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी गैय