दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी, मांगे 25 लाख, हड़कंप
                                        
                                
                                NewDelhi :  दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इनमें पश्चिम विहार स्थित GD गोयनका और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल है. सभी स्कूलों को ईमेल के जरिये धमकी दी गयी है. स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया है. मामले की सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल पहुंची है और तलाशी ले रही है. हालांकि किसी भी स्कूल से अब तक बम नहीं मिला है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. किसने ईमेल भेजा था, पुलिस इसका पता भी लगाने की कोशिश कर रही है. सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है. साथ ही ज्यादातर स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है. https://twitter.com/PTI_News/status/1865956891308040591
 
                            
                            
                
                                        
Leave a Comment