Ranchi : बूटी मौजा के बसंत पाहन के साथ गाली गलौज करने व जान से मारने का धमकी दी गयी है. इसके विरोध में आदिवासी समाज ने धमकी देने वाले अपराधी के खिलाफ सदर थाना में लिखित शिकायत करायी है. आवेदन में बसंत ने लिखा है कि 21 जून को अज्ञात नंबर 7209692… से शाम 7 बजे मिस्ड कॉल आया था. वह किसी ललन नामक व्यक्ति का था. जब रिप्लाई दिया गया और उससे परिचय जानना चाहा तो वह बिना सोचे समझे गाली गलौज करने लगा. उसकी पत्नी के ऊपर गलत आरोप लगाने लगा. इसके साथ ही परिवार को जान से मारने का धमकी दी. कहा कि घर में घुसकर परिवार को जान से मार देंगे. बहुत बडा पाहन बनते हो.
मुन्ना टोप्पो ने मांग की कि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार किया जाये
इस घटना को लेतर जय आदिवासी केंद्रीय परिषद के मुन्ना टोप्पो ने मांग की कि अपराधी को तुरंत गिरफ्तार किया जाये. आरोप लगाया कि इन दिनों आदिवासियों के ऊपर लगातार हमले हो रहे हैं. कहा कि पाहन आदिवासी समाज का धार्मिक गुरु होता है. इसे संरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है. परिषद की उपाध्यक्ष मुन्नी पाहन ने कहा कि धार्मिक अगुवा के साथ गाली गलौज किया गया है.इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अपराधी को जल्द गिरफ्तार किया जाये, .नहीं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.
पाहन संघ के अध्यक्ष जगदीश पाहन ने कहा कि धार्मिक अगुवा के साथ गाली गलौज करना समाज के ऊपर हमला है. इसे कभी बर्दाश्तही किया जायेगा. पाहन की सुरक्षा करना आदिवासी समाज के ऊपर है. मौके पर विजय कच्छप, रोहित पाहन,मुन्नी टोप्पो समेत अन्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]