पाहन को जान से मारने की धमकी, आदिवासी समाज ने सदर थाना में शिकायत दर्ज कराई

Ranchi : बूटी मौजा के बसंत पाहन के साथ गाली गलौज करने व जान से मारने का धमकी दी गयी है. इसके विरोध में आदिवासी समाज ने धमकी देने वाले अपराधी के खिलाफ सदर थाना में लिखित शिकायत करायी है. आवेदन में बसंत ने लिखा है कि 21 जून को अज्ञात नंबर 7209692... से शाम 7 बजे मिस्ड कॉल आया था. वह किसी ललन नामक व्यक्ति का था. जब रिप्लाई दिया गया और उससे परिचय जानना चाहा तो वह बिना सोचे समझे गाली गलौज करने लगा. उसकी पत्नी के ऊपर गलत आरोप लगाने लगा. इसके साथ ही परिवार को जान से मारने का धमकी दी. कहा कि घर में घुसकर परिवार को जान से मार देंगे. बहुत बडा पाहन बनते हो.
Leave a Comment