Search

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी देना लोकतंत्र पर सीधा हमला : सतीश पौल मुंजनी

Ranchi :  कांग्रेस मीडिया चेयरमैन सतीश पौल मुंजनी ने भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव द्वारा लाइव टेलीविजन पर राहुल गांधी को जान से मारने की दी गई धमकी की निंदा की है. उन्होंने इसे शर्मनाक और लोकतंत्र व संवैधानिक राजनीति पर सीधा हमला बताया है.

 

सतीश पौल मुंजनी ने कहा है कि विचारों का मतभेद राजनीति का हिस्सा है, लेकिन किसी जनप्रिय नेता के खिलाफ हिंसा का खुला आह्वान फासीवादी विचारधारा का परिचायक है. यह वही जहरीली मानसिकता है, जिसने महात्मा गांधी की हत्या करवाई थी.

 

उन्होंने स्पष्ट कहा कि राहुल गांधी को गोली मारने की बात करना भारत की आवाज को दबाने की कोशिश है. यह बयान सिर्फ राहुल गांधी पर नहीं, बल्कि उन सभी युवाओं पर हमला है, जो बेरोजगारी, महंगाई और नफरत की राजनीति पर सवाल उठाते हैं.

 

यदि भाजपा इस बयान से खुद को अलग नहीं करती और प्रवक्ता पर कार्रवाई नहीं करती तो यह हिंसक सोच उसकी आधिकारिक नीति मानी जाएगी. कांग्रेस ने प्रवक्ता के खिलाफ तुरंत एफआईआर दर्ज करवाने की मांग की है.

 

सतीश पौल मुंजनी ने यह भी मांग की है कि भाजपा नेतृत्व सार्वजनिक तौर पर माफी मांगे और मीडिया संस्थान ऐसे लोगों को मंच न दें, जो देश में नफरत और हिंसा भड़काने वाली भाषा बोलते हैं. भारत डरने वाला नहीं है. राहुल गांधी की आवाज न गोली से दबेगी, न धमकी से, बल्कि और बुलंद होगी. 


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp