लैंड स्कैम : अमित अग्रवाल और दिलीप घोष से 3 दिनों तक पूछताछ करेगी ED, कोर्ट ने दी मंजूरी)
केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने गंदी राजनीति रोकने की मांग की
सुप्रिया सुले ने कहा कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर मैसेज आया है. उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गयी है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसा ही मैसेज आया है. कहा कि मैं यहां न्याय मांगने आयी हूं. मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए.#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/UPh3kTdcJq">pic.twitter.com/UPh3kTdcJq
शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो… pic.twitter.com/UPh3kTdcJq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June">https://twitter.com/AHindinews/status/1667045332247805958?ref_src=twsrc%5Etfw">June
9, 2023
पहले भी शरद पवार को मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
बता दें कि शरद पवार को पिछले साल दिसंबर में भी जान से मारने की धमकी मिली थी. किसी शख्स ने शरद पवार के घर सिल्वर ओक पर फोन कर उन्हें धमकी दी थी. फोन करने वाले ने कहा था कि वह मुंबई आकर देसी कट्टे से पवार को जान से मार देगा. जिसके बाद अज्ञात शख्स के खिलाफ नजदीकी गामदेवी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया गया था. इसे भी पढ़ें : नामकुम">https://lagatar.in/police-arrested-accused-involved-in-namkum-robbery-from-odisha/">नामकुमलूटकांड में शामिल आरोपी को पुलिस ने ओडिशा से किया गिरफ्तार [wpse_comments_template]