Search

लूटपाट के तीन आरोपी गिरफ्तार,  लूटे गये समान बरामद

Ramgarh : भुरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत रिवर साइड के ठाकुर मेडिकल चौक में बीते दिनों अज्ञात अपराधियों द्वारा एक स्वर्ण व्यवसायी से सोने का चैन, नकद तीन हजार रुपये, मोबाइल लूट लिये गये थे. घटना के बाद लिखित आवेदन पर संज्ञान लेते हुए भुरकुंडा पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अपराधियों द्वारा लूट की रकम के साथ उसके पास से मोटरसाइकिल बरामद किया गया है. इसे भी पढ़ें – सरिया">https://lagatar.in/saria-bank-robbery-police-raid-at-the-house-of-retired-dsp-of-hazaribagh/">सरिया

बैंक लूटकांड, हजारीबाग के रिटायर्ड डीएसपी के घर पुलिस का छापा

फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द

गिरफ्तार आरोपियों में अखिलेश कुमार सिंह, रितीक कुमार व राहुल तिवारी शामिल हैं. इस संबंध में पतरातू एसडीपीओ बिरेंद्र चौधरी ने बताया कि पांच आरोपी में से तीन की गिरफ्तारी कर ली गयी है. फरार दो आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जायेगी. गिरफ्तार आरोपियों में दो आरोपी पूर्व में डकैती की योजना बनाते हुए हथियार से साथ आर्म्स एक्ट का भी आरोपी रह चुका है. छापेमारी अभियान में शामिल पतरातू एसडीपीओ विरेन्द्र चौधरी, पुलिस निरीक्षक, लीलेश्वर महतो, ओपी प्रभारी अजीत कुमार,  सुभाष कांत अकेला, मयंक प्रसाद, कुंदन कुमार राव, सहित सशस्त्र बल शामिल थे. इसे भी पढ़ें – तिरंगा">https://lagatar.in/tricolor-is-a-symbol-of-pride-pride-and-joy-of-the-country-bd-ram/">तिरंगा

देश के आन, बान और शान का प्रतीक है : बीडी राम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp