Search

कोविशील्ड का साढ़े तीन लाख डोज पहुंचा पटना, कल से 18+ वालों को लगेगी वैक्सीन

Patna : कोरोना की दूसरी लहर से त्रस्त बिहार के लोगों के लिए राहत देने वाली खबर. कोविशील्ड के साढ़े तीन लाख डोज बिहार सरकार को मिल गए हैं. शनिवार की दोपहर को ये डोज विमान से पहुंच गए हैं. बिहार सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को वैक्सीन के लिए ऑर्डर दिए थे. सरकार नौ मई से 18 साल के ऊपर के लोगों को वैक्सीन देने के लिए जुट गई है. कोविशील्ड के डोज सभी जिलों में शाम से भेजे जाने लगेंगे.

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक करोड़ डोज का आर्डर दिया था, ताकि 18 साल से ऊपर और 45 साल के नीचे के लोगों को वैक्सीन दी जा सके. कंपनी ने पूरा ऑर्डर तो नहीं दिया. हां पहली खेप जरूर दी है. विभाग के मुताबिक अलग-अलग जिलों में वैक्सीन का डोज आज रात तक पहुंचा दिया जाएगा. कल से 18+ लोगों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया जाएगा.

हाईकोर्ट ने भी सरकार से पूछा था कि वैक्सीन कब से लगेगी

पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से पूछा था कि 18 से 45 वर्ष के लोगों को कब से कोविड का टीका लगना शुरू होगा. कोर्ट ने इस संबंध में सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा था.

जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है, अभी उसे ही लगेगी वैक्सीन

बिहार में 18 से 45 वर्ष की आयु वाले लोगों को वैक्सीन के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है. इसके लिए पहले की प्रक्रिया की ही तरह Co-Win पोर्टल या कोविन एप्लीकेशन पर रजिस्टर करना होगा. इस रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में अब एक नया फीचरhttps://dainik-b.in/CzxrPd5X3fb?ref=inbound_article"

target="_blank" rel="noopener"> जोड़ा गया है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए 4 अंकों का सिक्योरिटी कोड बताना होगा. इसी के आधार पर वैक्सीनेशन होगा. यह नया फीचर केवल उन लोगों के लिए लागू होगा, जिन्होंने टीकाकरण के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है. यह कोड बुकिंग के बाद लाभार्थी को SMS के जरिए भेजा जाएगा.

Follow us on WhatsApp