Ranchi/Ramgarh: झारखंड से बिहार के लिए शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है. रामगढ़ पुलिस ने रविवार को एक सूचना के आधार पर छापामारी कर बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद किया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
रामगढ़ जिला के एसपी अजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर एनएच 33 पर कुजू के नया मोड़ पर एक सफेद रंग की स्कॉर्पियें को रोका गया. लेकिन पुलिस को देखते ही स्कॉरपियो चालक तेजी से गाड़ी को भगाने लगा और फरार होने की कोशिश की. पुलिस ने पीछा करके स्कॉर्पियों को पकड़ा.
पूछताथ के दौरान चालक ने अपना नाम मो इस्लाम बताया. साथ ही बताया कि वह अपने सहयोगियों के से साथ बिहार के हाजीपुर जा रहा है. वह अवैध नकली शराब का कारोबार करता है. झारखंड से बिहार ले जाकर शराब की बिक्री करता है.
इसके बाद पुलिस ने स्कॉरपियो पर सवाल संजीव कुमार और अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने स्कॉरपियो से कुल 300 बोतल अवैध शराब शराब जब्त किया. संजीव कुमार के ऊपर पूर्व में भी अवैध शराब के खरीद बिक्री को लेकर मामला दर्ज है.