नक्सली हमले के 10 आरोपी गिरफ्तार, तीन पुलिसकर्मी हुए थे शहीद लिखित आवेदन पर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुशील कुमार टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे. निरीक्षण करने के बाद मुख्य आरोपी काठीकुंड थाना क्षेत्र के हरला गांव निवासी राजू केवट एवं रंजीत केवट को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही दुष्कर्म में सहयोग करने वाले ढाका गांव के संदीप केवट एवं सुनील केवट में से सुनील केवट को भी गिरफ्तार कर लिया. देखें वीडियो-
शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज
इन चारों के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में भादवि की धारा 366ए, 376 डी, 354 बी/43 और पोक्सो एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना के संबंध में पीड़िता ने पुलिस को बताया कि राजू केवट उसे बहला-फुसलाकर अपने बाइक पर बैठा कर हरला गांव ले गया. वहां फुटबॉल मैदान के पास बने सरकारी भवन में उसे रखा. फिर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. इसे भी पढ़ें- PLFI">https://lagatar.in/three-militants-arrested-including-plfi-area-commander-ritesh-tiger/37163/">PLFIके एरिया कमांडर रितेश टाइगर समेत तीन उग्रवादी गिरफ्तार
पीड़िता ने प्रेम विवाह किया था
बताया जाता है कि पीड़िता ने अपने ही गांव के जयदेव शाह के साथ प्रेम विवाह किया था. जयदेव शाह की हत्या के आरोप में पीड़िता, पीड़िता के पिता और मां तीनों ही दो साल पहले जेल जा चुके हैं. पति की मृत्यु के बाद से वह अपने एक बच्चे के साथ पिता के घर में ही रहती है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई में लगी है. इसे भी पढ़ें- LAGATAR">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-illegal-coal-business-continues-unabated-ssp-directives-fly-away/37152/">LAGATAREXCLUSIVE: अवैध कोयले का कारोबार धड़ल्ले से जारी, SSP के निर्देशों की उड़ रहीं धज्जियां
Leave a Comment