क्या है मामला
पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि करीब एक बजे पिकअप वाहन (जेएच-01एफएफ- 5302) का चालक शफीक अंसारी गढ़वा से ईख अनलोड कर लातेहार होते हुए लोहरदगा जा रहा था. इसी दौरान जुबली चौक के समीप रोशन उपाध्याय के स्विफ्ट डिजायर कार से ओवरटेक करने के दौरान पिकअप वाहन सट गयी. इसके बाद कार में सवार तीनों लोग शहर के किनामाड़ के पास ओवरटेकर पिकअप वाहन को रुकवाया. उन्होने चालक शफीक अंसारी को जबरन अपहरण कर कार में बैठाया और मारपीट करते हुए सतबरवा की ओर ले गए. उसके पिकअप वाहन को होटवाग के समीप एक पेट्रोल पंप पर लगा दिया.चालक से 78 हजार रुपये लूट लिये थे
आरोप है कि अपहरण के बाद उन युवकों ने चालक के पास से 78 हज़ार रुपये लूट लिये और और 25 हज़ार ऑनलाइन ट्रांसफर भी करवाया गया. इसके बाद तीनों ने पिकअप वाहन चालक के परिजनों से 10 से 12 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की. इसके बाद चालक के परिजनों ने लातेहार पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही लातेहार पुलिस हरकत में आई और इसकी सूचना सतबरवा थाना को दी. सतबरवा पुलिस ने छापेमारी कर तीनों को एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. चालक को उनके चंगुल से मुक्त कराया गया. पिकअप वाहन चालक सफीक अंसारी के बयान पर इस संबंध में लातेहार कांड संख्या 105 /24 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसे भी पढ़ें - चारधाम">https://lagatar.in/chardham-yatra-the-number-of-pilgrims-reaching-gangotri-and-yamunotri-crossed-9-lakhs/">चारधामयात्रा : गंगोत्री और यमुनोत्री पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 9 लाख के पार पहुंची [wpse_comments_template]
Leave a Comment