हरिणा, बोरडीह व नारदा छापामारी, भारी मात्रा में शराब और बीयर जब्त
बाइक से कांड्रा की और जा रहे थे तीनों युवक
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बाइक से तीनों युवक कांड्रा की और जा रहे थे. एक अज्ञात वाहन बाइक को ठोकर मार कर भाग गया. तीनों युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि घटना की सूचना.पर पुलिस पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. इसे भी पढ़ें: जज">https://lagatar.in/revealed-in-judges-death-case-was-pushed-to-snatch-mobile/">जजउत्तम आनंद मौत मामले में खुलासा, मोबाइल छीनने के लिए मारा था धक्का [wpse_comments_template]

Leave a Comment