Search

घाटशिला अनुमंडल में तीन को सांप ने डंसा, एक जमशेदपुर रेफर

Ghatshila : मंगलवार को घाटशिला अनुमंडल के तीन अलग-अलग जगहों पर सांप ने एक महिला समेत तीन लोगों को डंस लिया. तीनों को इलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. एक महिला को जमशेदपुर के एमजीएम रेफर कर दिया गया. घाटशिला प्रखंड की आसना पंचायत के दुबराजपुर गांव की काजल मुर्मू को घर के पास सांप ने डंस लिया. उसे एंबुलेंस से ईलाज के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. गालूडीह क्षेत्र के जगन्नाथपुर के लख्खी चरण भकत को गालूडीह रेलवे स्टेशन के समीप थर्ड लाईन निर्माण में काम करने के दौरान सांप ने डंस लिया. इलाज के लिए उन्हें घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. तीसरी घटना गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के षुड़ंगी गांव की है. यहां के निर्मल हांसदा को सांप ने डंस लिया. उसे भी घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया. घाटशिला अनुमंडल अस्पताल से काजल मुर्मू को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम जमशेदपुर भेजा गया है. निर्मल हांसदा और लख्खी चरण भकत घाटशिला अनुमंडल अस्पताल में ही ईलाजरत हैं. उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp