Lakhisarai : जिले के पिपरिया थाना क्षेत्र की रामचंद्रपुर पंचायत अंतर्गत किऊल नदी में एक ही परिवार के तीन भाई-बहन नदी की तेज धार में बह गये. तीनों के साथ एक युवक भी गया था जो बाल-बाल बच गया. घटना शुक्रवार सुबह की है. डूबने वाले की पहचान सुबोध सिंह के पुत्र रोहित कुमार (14) के रुप में हुई है. उसकी बहन खुशी कुमारी (12) भी नदी की धार में बह गयी है. वहीं एक की पहचान कारू सिंह के पुत्र राजा कुमार (21 साल) के रूप में हुई है.
पूरे इलाके में मची सनसनी
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी मच गयी है. लोग अपने स्तर से तीनों बच्चों को नदी में खोज रहे हैं. हालांकि राजा कुमार का शव मिल गया है. वहीं स्थानीय गोताखोर दोनों भाई बहन की तलाश कर रहे हैं. राजा के पिता ने बताया कि सभी भाई-बहन किऊल हरोहर नदी में नहाने गये थे. इसी दौरान रोहित कुमार, खुशी कुमारी और राजा कुमार गहरे पानी में डूबकर मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि घटनास्थल पर दो साल के अंदर छह लोगों की डूबने से मौत हो गयी है.
इसे भी पढ़े : TRP की लिस्ट में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फिर टॉप पर, सुपर डांसर की हुई सरप्राइजिंग एंट्री