Rohtak : हरियाणा के रोहतक में जाट कॉलेज अखाड़े में शुक्रवार रात करीब सवा आठ बजे रेसलिंग कोच ने अंधाधुंध फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या कर दी. फायरिंग में जाट कॉलेज के कोच मनोज, रेलवे में कार्यरत उनकी पत्नी साक्षी, यूपी की महिला पहलवान पूजा समेत दो और कोच की मौत हो गयी है.
तीन साल का बच्चा और एक अन्य कोच के गंभीर रूप से घायल
साथ ही गोली लगने से तीन साल के बच्चे और एक अन्य कोच के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. आरोपी रेसलिंग कोच ने अखाड़े में कोचिंग देने से रोकने पर घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने सोनीपत के बरोदा निवासी आरोपी कोच सुखविंद्र और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
इसे भी पढ़ें : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.3
मनोज कुमार जाट कॉलेज अखाड़े में हेड कोच थे
जानकारी के अनुसार सोनीपत जिले के सरगथल गांव निवासी मनोज कुमार जाट कॉलेज अखाड़े में हेड कोच थे. मनोज की पत्नी साक्षी रेलवे में नौकरी करती थी. मनोज पत्नी और तीन साल के बच्चे सरताज के साथ देव कॉलोनी में रहते थे.. शुक्रवार शाम मनोज पत्नी और बच्चे के साथ जाट कॉलेज के उन्हें प्रैक्टिस के लिए ले गये थे.
कोच सुखवेंद्र मोर अखाड़े के ऊपर वाली मंजिल पर रहता था. बताया गया कि सुखवेंद्र ने मनोज और उसके परिवार को कमरे में बुलाया और धुआंधार फायरिंग कर दी. मनोज को तीन गोलियां और पत्नी व बच्चे को एक-एक गोली लगी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भागने लगा.
इसे भी पढ़ें : बॉम्बे हाईकोर्ट ने टीआरपी छेड़छाड़ मामले में अर्णब की राहत पांच मार्च तक बढ़ाई
गोली की आवाज सुनकर अखाड़े में नीचे बैठे अन्य कोच दौड़े
गोली की आवाज सुनकर अखाड़े में नीचे बैठे अन्य कोच और खिलाड़ी ऊपर की ओर दौड़े. तो आरोपी ने फिर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इस दौरान कई लोगों को गोली लगी और आरोपी फरार हो गया.
तभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक साक्षी, यूपी के मथुरा की महिला पहलवान पूजा और मोखरा निवासी कोच प्रदीप की मौत हो गयी थी. अन्य घायलों को निजी अस्पताल में लाया गया, लेकिन वहां कोच मनोज और सतीश दलाल की भी मौत हो गयी.
इसे भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल : सीताराम येचुरी का बयान, त्रिशंकु विधानसभा की हालत में भाजपा से हाथ मिला सकती हैं ममता
पूजा ने सुखविंद्र की शिकायत की थी
जाट कॉलेज के अखाड़े में कोचिंग ले रही उत्तर प्रदेश के मथुरा की पहलवान पूजा ने कोच सुखविंद्र की शिकायत की दी. शिकायत के बाद अखाड़े के मुख्य कोच मनोज ने सुखविंद्र को कोचिंग देने से मना कर दिया था. इस कारण सुखविंद्र ने इस धटना को अंदाम दिया.