Search

धनबाद एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में रखी गई तीन शिकायत पेटी

Dhanabad :- धनबाद के एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गेट के बाहर 3 बॉक्स रखे गए हैं. एसएसएलएनटी प्राचार्य के आदेशानुसार 15 जनवरी 2022 तक महाविद्यालय कैंपस में छात्राओं की भीड़ न हो, इस खयाल से तीन बॉक्स कॉलेज गेट के बाहर रख दिये गए हैं. छात्राओं को नोटिस के जरिये जानकारी दे दी गई है कि जो भी शिकायत है, वह संबंधित बॉक्स में डाल दें, जिसका 24 घंटे के अंदर निवारण किया जाएगा. तीन बॉक्स में सीएलसी तथा टीसी बॉक्स, शिकायत बॉक्स और मिसलेनियस शामिल हैं, तीनों में संबंधित समस्या या शिकायत डाली जा सकती है, जिसका समय पर निदान कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें : बोकारो-">https://lagatar.in/fierce-road-accident-on-bokaro-ramgarh-main-road-nh23-four-killed/">बोकारो-

रामगढ़ मुख्य मार्ग NH23 पर भीषण सड़क हादसा, चार की मौत [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp