धनबाद में मिले तीन कोरोना संक्रमित
Dhanbad : धनबाद (Dhanbad) देश और राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों का असर धनबाद में भी दिखने लगा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 11 जुलाई को जिले में तीन संक्रमित मिले, जिसमें चिरकुंडा का 31 वर्षीय युवक पैथ-काइंड में आरटी-पीसीआर से जांच में पॉजिटिव मिला. सरायढेला के 62 वर्षीय बुजुर्ग की जांच डॉ लाल पैथलैब में आरटी-पीसीआर से की गई. इसके अलावा एक संक्रमित चंदनकियरी निवासी 19 वर्षीय युवती जामाडोबा के टाटा अस्पताल में रिपीट किट से जांच के बाद पॉजिटिव पाई गई. नए संक्रमित के मिलने से जिले में कोरोना का एक्टिव केस बढ़कर एक से चार हो गया. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 199 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 101 लोगों की जांच आरटीपीसीआर से हुई है. 98 की जांच रैट किट से की गई. [wpse_comments_template]

Leave a Comment