Search

गोमिया में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव

Bermo: गोमिया सहित आसपास के क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. कोरोना से बचाव के लिए  टीका व  जांच में तेजी लाई गई है. बुधवार 5 जनवरी को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 236 लोगों की एंटीजेन कोरोना जांच की गई, जिसमें तीन लोग  पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम कोरेंटिन कर दिया गया है. इस संबंध में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हलन बारला ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग एलर्ट है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित क्षेत्र के स्वास्थ्य उप केंद्रों में 15 से 18 उम्र तक के बच्चों एवं अन्य लोगों को टीका लगाया जा रहा है. साथ ही लगातार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच भी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 236 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें तीन लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें होम कोरेंटिन कर दिया गया है. कहा कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लोगों को काफी सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. घर से निकलने पर मास्क लगाना है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है, वहीं बार बार साबुन से हाथ धोना है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp