Medininagar: पांकी थाना पुलिस ने अवैध हथियार व कारतूस के साथ तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए अपराधियों में सरईडीह गांव निवासी रंजन कुमार (20) , उलगाड़ा गांव निवासी लाल सूरज यादव (26) व गढ़गांव पिपराटांड निवासी गोल्डेन आलम (20) शामिल हैं. तीनों के पास से दो अवैध देसी कट्टे और 8 एमएम का एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. उनकी गिरफ्तारी पांकी थाना क्षेत्र के सरईडीह और उलगाड़ा गांव से हुई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई है. गिरफ्तारी के दौरान अपराधियों के पास से एक टीवीएस आपाची बाइक भी जब्त की गई है. बताया कि गिरफ्तार अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया. पुलिस अब इनके आपराधिक इतिहास और अन्य संदिग्ध गतिविधियों की जांच कर रही है, ताकि इनसे जुड़े अन्य मामलों का भी खुलासा हो सके.
इसे भी पढ़ें – इजराइल ने गाजा और हिजबुल्ला पर किये हवाई हमले, 17 फलस्तीनियों की मौत
Leave a Reply